नई दिल्ली। लगता है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की शादी से शाहिद कपूर काफी आहत हुए हैं,तभी तो बेबो की शादी के बारे में सवाल पूछने वह भावुक हो गए और आंसू बहाने लगे। सैफ अली खान से रोमांस से पहले करीना और शाहिद के अफेयर के काफी चर्चे थे।
शाहिद ने कहा कि मैं करीना के परिवार को शादी की बधाई देता हूं। शादी किसी भी परिवार के लिए विशेष मौका होता है। मुझे उम्मीद है कि करीना शादी के बाद भी काम करती रहेगी। वह बहुत अच्छी एक्ट्रेस है।
करीना की तो शादी हो गई लेकिन शाहिद अभी भी कुंवारे हैं। जब उनसे पूछा गया कि वे शादी कब करेंगे तो उन्होंने कहा कि मैं अपनी शादी की बात को किसी से नहीं छिपाऊंगा। अभी मैंने शादी का फैसला नहीं किया है। आप लोग लड़की ढूंढने में मेरी मदद करें। शायद मुझे उससे प्यार हो जाए। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें शादी में बुलाया गया था तो शाहिद ने कहा कि अब इस बारे में क्या कहूं?
जब शाहिद से पूछा गया कि करीना से ब्रेक अप होने के बाद उन्होंने खुद को कैसे संभाला तो उन्होंने कहा कि प्यार बहुत खूबसूरत होता है। इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण चीज यह है कि जिंदगी में प्यार के अलावा भी बहुत सी चीजें हैं। प्रेस कांफ्रेस के बाद शाहिद भावुक हो गए। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि 10 मिनट के लिए उनको अकेला छोड़ दें।Source: Patrika
0 comments:
Post a Comment