दो शिशुओं के शव नाले में मिले, चर्चाएं तेज

Monday, 8 October 2012


उन्नाव: शहर में भ्रूण हत्या और अवैध गर्भपात का धंधा जारी है। अक्सर शहर के नालों में मिलने वाले नवजात शिशुओं के शव इन्हीं अवैध कारोबारियों की करतूत मानी जा रही है। शनिवार को शहर के आदर्शनगर में मुख्यमार्ग के किनारे नाले में दो शिशुओं के शव देखे गए। जानकारी देने के कई घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, इसबीच एक शव बह चुका था जबकि दूसरे शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
शहर में शनिवार को प्रात: चंद्रलोक पैलेस के सामने स्थित दुकानों के मालिकों ने नाले में 2 शिशुओं के शव पड़े देखे। कुछ ही देर में राह चलते लोगों का मजमा लग गया। जो शिशुओं के शव देखता वही उनकी अनाम कलयुग मां को कोसने लगता। लगभग 4 घंटे तक शव नाले में पड़े रहे इस बीच एक शव बह गया। पुलिस मध्याह्न 2.30 बजे मौके पर पहुंची, इस बीच एक शव पानी के साथ बह चुका था। एक शव लड़की का था जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नाले में जिस स्थान पर शव मिला है उसके आसपास कई नर्सिग होम हैं। जिला अस्पताल भी थोड़ी ही दूरी पर है। शव देखने वालों की भीड़ में शामिल इंद्रानगर निवासिनी किरन पत्‍‌नी कृष्ण कुमार, कंचन शुक्ल पत्‍‌नी शशीकांत सिंह आदि ने कहा कि शहर में अवैध रूप से गर्भपात का धंधा चोरी छिपे संचालित है यह शव उन्हीं की देन है।
Source: Thebreakingnews

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़