दरोगा हत्या काण्ड की फ़ाइल खुली

Sunday, 14 October 2012



Gopal Giri

 बसपा सरकार में मारे गए दरोगा जीतेंद्र तेवतिया की मौत के तीन साल बाद बंद हो चुकी फ़ाइल फिर से खुल गई है जिससे बोतल में बंद रहस्य का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है
/ शहर के जी .आई .सी मैदान में लगे जेमिनी  सर्कस के रात्री शो में नशे में धुत लडको को मनमानी करने से रोकने की सजा दरोगा को गोली की शक्ल में लगी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी /तत्कालीन आईजी ऐ के जैन द्वारा अपराधियों पर शिकंजा कसा गया था जिसमे तथाकथित पांच  युवको को जेल भेज भेज दिया गया था वही आरोपी गौरव गुप्ता को पुलिस एन काउंटर में मार गिराया गया  इसी के साथ दरोगा तेवतिया हत्याकांड की फ़ाइल बंद हो गई थी लेकिन थाना मैलानी में रमेश बेदी की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक दलबीर सिंह यादव ने दोबार जांच ऐ एस पी सौमित्र यादव को दे दी है /
वी ओ-1- लखीमपुर खीरी में तैनात दरोगा जीतेंद्र सिंह तेवतिया हत्याकांड की जांच के आदेश दे  गए है / साल दो हजार नौ की दस  जुलाई में रात्री जेमिनी सर्कस में सुरक्षा ड्यूटी कर रहे दरोगा तेवेतिया को शराब के नशे में धुत युवको ने गोली मारकर मौत के घात उतार दिया था जिस पर कार्यवाई करते हुए पांच लोगो को जेल भेज दिया गया था वही एक अपराधी युवक को लखनऊ में मार गिराया गया था इसी के साथ पोलिसे ने दरोगा ह्त्या काण्ड की फ़ाइल बंद कर दी थी लेकिन एकबारगी फिर मामले की फ़ाइल खुल गई है जिसे राजनैतिक गलियारों में हडकंप मच गया है / दरोगा की मौत को शहादत मानते हुए पुलिस लाइन में सलामी दी गई थी वही एस पी एस आर एस आदित्य द्वारा शव को सम्मान के साथ गृह जनपद  मुजफ्फर नगर के श्यामली गाँव  भेज दिया गया था /

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़