मैगजीन के लिए टॉपलेस हुई माही गिल

Monday, 8 October 2012


मुंबई। काफी दिनों से पर्दे से दूर रही बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल सुर्खियों में रहने के लिए पूनम पांडे व शर्लिन चोपड़ा के पदकदमों चलना शुरू कर दिया है। माही ने हाल ही इंडियन मैगजीन के लिए सेक्सी फोटोशूट करवाया। 


माही ने मैक्सिम इंडिया मैगजीन के अक्टूबर एडिशन के कवर पेज के लिए टॉपलेस फोटोशूट करवाया जिसमें वे बिकनी में नजर आ रही है। फोटो में माही बहुत ही सेक्सी दिख रही है। 

कहीं माही ने यह हथकंडा बॉलीवुड में कमबैक के लिए तो नहीं अपनाया है। खैर, अब देखना यह है कि माही को फिल्में मिलती है या नहीं। Source: Patrika

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़