टि्वटर पर टॉपलेस हुई शर्लिन चोपड़ा!

Saturday, 13 October 2012






मुंबई। एडल्ट मैगजीन "प्लेब्वॉय" के न्यूड होने वाली शर्लिन चोपड़ा एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार शर्लिन ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर अपनी टॉपलेस फोटो अपलोड की है।
 

फोटो के साथ शर्लिन ने लिखा कि सेक्शूअल एक्जीबिशनिस्ट उसका पार्ट है। सेक्शूअल एक्जीबिशनिस्ट जो पब्लिक में अपने वे पार्ट दिखाता जिन्हें सामान्यत: नहीं दिखाया जाता।

साथ ही शर्लिन ने लिखा कि उसे पब्लिक में अपनी बॉडी को दिखाने में कोई हिचकिचाहट नहीं होती। लोग कहते है कि यह गलत है और मुझे ऎसा नहीं करना चाहिए लेकिन मैं वो करती हूं जो कि मुझे करना चाहिए। 
उल्लेखनीय है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब उसने ऎसा किया है, वह पहले भी ऎसा कर चुकी है।Source: patrika

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़