Randhir Batsh
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा एक और विवाद में घिर गए हैं। वाड्रा ने अपने फेसबुक पेज पर विवादित कमेंट किया है।
वाड्रा ने फेसबुक पेज पर खुद को आम आदमी बताते हुए भारत को बनाना रिपब्लिक बताया है। वाड्रा ने फेसबुक पर लिखा है कि माई न्यू स्टेटस "मैंगो पीपुल इन बनाना रिपब्लिक! आम आदमी! बनाना रिपब्लिक लैटिन अमरीका के उन देशों के लिए प्रचलित मुहावरा है जहां भ्रष्टाचार,माफियाराज और राजनीतिक अव्यवस्था का बोलबोला हो। वाड्रा के इस कमेंट से हंगामा मच गया। इसके चलते उन्हें अपना फेसबुक अकाउंट बंद करना पड़ा। उन्होंने रात करीब 12 बजे फेसबुक अकाउंट बंद किया। वाड्रा ने अकाउंट बंद करने से पहले कमेंट किया कि मैं जो कुछ लिखता हूं वो खबर बन जाती है और उस पर टीवी में बहस होती है। फेसबुक पर मेरे ऎसे दोस्त हैं,जिन्हें मजाक की भी समझ नहीं है।
0 comments:
Post a Comment