सीकर.अब बैंक खाते में पैसा जमा करवाने के लिए आपको न पर्ची भरनी पड़ेगी न कतार में लगना पड़ेगा। बल्कि कियोस्क स्क्रीन पर बैंक खाता नंबर डालकर खुद पैसा जमा कर सकेंगे। इसके लिए बैंकों की ओर से डिपोजिट कियोस्क लगाए जा रहे हैं। शुरुआती तौर पर पीएनबी बैंक की ओर से कोतवाली रोड स्थित मैन ब्रांच व मंडी ब्रांच में डिपोजिट कियोस्क लगाए गए हैं। एसबीआई सहित अन्य बैंक भी जल्द ही डिपोजिट कियोस्क लगाएंगे। इसमें एक बार में अधिकतम 30 हजार रुपए तक जमा करवाए जा सकेंगे।
पेपरलेस वर्किग के तहत बैंकों की ओर से यह नई सुविधा शुरू की जा रही है। इसके तहत बैंकों में एटीएम की तर्ज पर टच स्क्रीन युक्त डिपोजिट कियोस्क लगाए रहे हैं। मंडी ब्रांच के स्पेशल असिस्टेंट राजीव सक्सेना ने बताया कि इसमें बैंक खाता नंबर डालने के बाद ओके ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर खाताधारक का नाम व खाता संख्या दिखाई जाएगी। नाम व खाता संख्या जांच के बाद मशीन के डिपोजिट बॉक्स में पैसा लगाना होगा।
मशीन एक एक नोट अंदर खींचेंगी। जमा होने वाले नोटों की सूचना भी स्क्रीन नोट कलेक्शन सीट में दिखाई देगी। ताकि उपभोक्ता को जानकारी रहे की उसने कितना पैसा डिपोजिट बाक्स में लगा दिया है। पैसा जमा होने के बाद कियोक्स से पर्ची भी मिलेगी। इसमें जमा राशि, खाता संख्या व खाताधारक का नाम और जमा करवाए गए नोटों की डिटेल के साथ पर्ची का प्रिंट मिलेगा।
बीच में रुकते ही बंद हो जाएगी प्रोसेस
डिपोजिट कियोस्क में पैसा जमा करवाने की प्रोसेस तय समय में पूरी करनी होगी। प्रोसेस शुरू होने के बीच में अगर 30 सैकंड का अंतराल होते ही कियोस्क प्रोसेसिंग बंद कर देगा। उस समय तक डिपोजिट बॉक्स में लगाई गई राशि खाते में जमा हो जाएगी।
बाहर लगाएं तो ज्यादा फायदा
पीएनबी बैंक मंडी शाखा और मैन ब्रांच में एक एक डिपोजिट कियोस्क लगाए गए हैं। इनके जरिए लोग बैंकिंग टाइम में ही पैसा जमा करवा सकते हैं। खाताधारकों को कहना है कि अगर इन्हें एटीएम की तर्ज पर बैंक शाखा के बाहर लगाया जाए तो 24 घंटे डिपोजिट सुविधा मिल सकती हैSource: dainik bhaskar
0 comments:
Post a Comment