मुबंई। मुंबई के एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट को अपनी प्रेमिका की फेक आईडी बनाकर फेसबुक पर उसके नाम से अश्लील फोटो पोस्ट करने के जुर्म में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक तरफा प्यार के इस मामले में आरोपी भूपेश ने अपनी बहन की आड़ में प्रेमिका की फर्जी आईडी बनाई और फेसबुक पर अश्लील फोटो अपलोड करता रहा। मामला तब सामने आया जब पीडित लड़की अश्लील हरकतों से परेशान हो कर पुलिस थाने पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार प्रेम के इजहार करने पर इनकार सुनने के बाद आरोपी युवक ने लड़की को बदनाम करने का कदम उठाया। इसके लिए उसने फेसबुक पर फेक अकाउंट बनाया और अश्लील फोटोज अपलोड करने लगा।
साइबर कैफे से पकड़ में आया
इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की मदद से पुलिस ने रायगढ़ जिले के नवी पोसरी कि उस साइबर कैफे पहुंची,जहां से उस आईडी को ऑपरेट किया जाता था। यहां काम करने वाली एक युवती के भाई पर शक के बाद पुलिस पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी भूपेश विलास मांडे का यहां अक्सर आना जाना लगा रहता है। बाद में तलेगांव निवासी भूपेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 293 (अश्लील सामग्री के संचलन) के तहत मामला दर्ज किया है।
Source-patrika
0 comments:
Post a Comment