सात घंटे तक उबलता रहा पाकबड़ा

Saturday, 26 January 2013 0 comments


मुरादाबाद । रफ़्तार 24 न्यूज़ 

मझोला के मंगूपुरा में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के रास्ते को लेकर पाकबड़ा इलाके में शुक्रवार को सात घंटे तक माहौल गरमाया रहा। आसपास के सोलह गांवों के लोग पाकबड़ा थाने का घेराव कर सड़क पर उतर गए। सैकड़ों की तादाद में लोगों ने लखनऊ-दिल्ली हाइवे पर तीन बार जाम लगाया। इस दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी मची रही। पुलिस और प्रशासनिक अफसर लोगों को समझाते रहे, मगर वे अपने बताए मार्ग पर जुलूस निकालने की अनुमति मिलने के बाद ही माने।
मझोला के मंगूपुरा में लोगों का कहना था कि वह इस दफा जुलूस अन्य इलाकों में भी ले जाएंगे, जिसका दूसरे पक्ष के लोग विरोध कर रहे थे। गुरुवार को इस बाबत डिप्टी कलेक्टर और सीओ तथा एसओ ने मौके पर जाकर लोगों को समझाने की कोशिश की थी। ग्राम प्रधान और दोनों पक्षों के बुजुर्गो, प्रतिष्ठित लोगों तथा जुलूस निकालने वाले लोगों को बुलाकर वार्ता की गई थी, मगर लोग नहीं माने।
शुक्रवार सुबह लगभग नौ बजे मंगूपुरा के लोग जुलूस निकालने ही वाले थे कि दूसरे गुट के लोग सामने आ गए। इसकी इत्तला मिलते ही पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने निर्धारित मार्ग से ही जुलूस निकालने को कहा, जिसको लेकर आसपास के 16 गांवों के जुलूस रोक दिए गए। इन गांव के सैकड़ों लोग पाकबड़ा पहुंच गए। लोगों ने थाने का घेराव कर जीरो प्वाइंट के पास लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। इससे कुछ ही देर में वाहनों की कतार लग गई। इसकी सूचना मिलते ही एसपी सिटी महेंद्र सिंह यादव, एडीएम वित्त व राजस्व महेंद्र सिंह, एएसपी केशव चौधरी, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, सीओ कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचे। वार्ता के कई दौर चले। इस दौरान जाम खुला, मगर फिर लगा दिया गया। लगभग सात घंटे की मशक्कत के बाद जब एसडीएम और डिप्टी कलेक्टर ने लिखित रूप से जुलूस निकालने की अनुमति दी तो लोग माने।

असुविधाओं के लिए खेद है-एडिटर

0 comments




बीते करीब डेढ़ माह से अपरिहार्य कारणों से रफ़्तार 24 न्यूज़  के असंतुलित चलने पर हमें खेद है। इस दौरान देश और दुनिया की तमाम अच्छी बुरी बातों को हम नहीं दिखा सके। इसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं। आगे से प्रयास रहेगा कि हमें प्राप्त हो रहे समाचारों को समय से प्रकाशित किया जाए और सच को जिंदा रखने में एक अहम भूमिका निभाई जाए। आप सभी पाठक अगर कोई भी समाचार, फोटो हमें भेजना चाहें तो editor@raftaar24news.com  पर ईमेल कर सकते हैं। हमें प्रकाशित करने में बेहद खुशी होगी।
-एडिटर

रफ़्तार 24 न्यूज़