लखीमपुर खीरी डकैतों का तांडव

Monday, 19 November 2012





गोपाल गिरी।-लखीमपुर खीरी  में पुलिस व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो गयी है जिले में ताबड़तोड़  लूट और डकैती की घटनाये इसका जीता जागता  प्रमाण है /और लखीमपुर की पुलिस लूट को चोरी में दरसाने की अदि हो गयी है अभी नीम गाव थाना छेत्र में बेह्जुम  चौकी से चाँद कदम दूर लूटी पेट्रोल पंप का खुलासा भी नहीं हुआ था की थाना मितौली में दतेली गाव के पास  गन्ने के कोल्हू पर बदमासो ने मजदूरों को बंधक बनाकर एक घंटे तक लूटपाट का तांडव मचाया जो की दो दो पुलिस चौकियो के बीच है और कोल्हू के मालिक को गोली मरकर घायल कर दिया और मितौली की डकैती  की घटनाओ को डकार जाने वाली पुलिस लीपा पोती में जुटी है /

वी ओ -थाना मितौली के अंतर्गत गावं  दतेली कला में अरुण प्रकाश त्रिवेदी गावं के पास गन्ने का कोल्हू चलते है जहा रत को जब उनका कोल्हू चल रहा था ग्यारह बजे के आस  पास लगभग एक दर्जन हथियार बंद बदमासो ने  कोल्हू पर आक्रमण कर दिया और 8 मजदूरों को बंधक बना कर  मारपीट की और मालिक के बारे में पूछते रहे और वहा मौजूद लोगो को के पास जो रुपये मिले 5मोबाइल और मालिक का बेल पर मौजूद 5000 रूपया लूट लिया और कोल्हू मालिक जो की पास में लेता था पर असलहे से फायर झोक दिया और इस पुरे घटना क्रम पर पुलिस ताल मटोल करती नजर आरही है और इस डकैती की घटना से छेत्र के और कोल्हू मालिक दहसत के माहौल में अपने आप को असुरचित महसूस कर रहे है 

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़