काशीपुर में जमीनी विवाद में कई की मौत, कर्फयू

Tuesday, 20 November 2012


काशीपुर/रूद्रपुर । रफ़्तार 24 न्यूज़ 
काशीपुर के निकटवर्ती एक गांव में जमीनी विवाद खूनी रंजिश में बदल गया। सिख एवं मुस्लिम समुदाय में जमकर लाठी, डंडे एवं फायरिंग से कई की मौत हो गयी। शहर में बेहद तनाव की स्थिति है। वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो चुका है। साम्प्रदायिक दंगे होने की आशंका जताई जा रही है।
काशीपुर सामूहिक नरसंहार की पल पल की जानका
री एक ही जगह बस ऊपर दिए फोटो पर क्लिक करें 

प्राप्त जानकारी के अनुसार काशीपुर के एक गांव में सिख एवं मुस्लिम समुदाय में जमीनी विवाद चल रहा था। मंगलवार को विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दोनों ओर से जमकर लाठी, डंडे चले और फायरिंग की गई। इसमें दोनों पक्षों के कई लोगों की मौत की जानकारी मिली है। मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं हो पायी है। पूरे शहर में कर्फयू जैसी स्थिति बनी हुई। हाइवे पूरी तरह बंद कर दिया गया है। शहर से बाहर जाना व अंदर आना स्थिति सामान्य होने तक मुमकिन नहीं हो सकेगा।  पुलिस प्रशासन एर्लट है, पूरे शहर में गश्त किया जा रहा है। लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। 


समाचार में कुछ त्रुटियां संभव हैं, हालात बेहद संवेदनशील होने के कारण कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता-एडिटर


0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़