रानी कश्यप । रफ़्तार 24 न्यूज़
भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियान को धार देने के लिये राजनीति में प्रवेश कर रहे अरविंद केजरीवाल की प्रस्तावित पार्टी का नाम आम आदमी पार्टी रखे जाने की संभावना है।
![]() |
| अरविंद केजरीवाल |
कोर कमेटी के एक प्रमुख सदस्य ने बताया कि आम आदमी पार्टी नाम चुनाव आयोग में पंजीकृत कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
सदस्य ने यह दावा भी किया कि प्रस्तावित पार्टी में कांग्रेस और भाजपा की तरह अध्यक्ष पद नहीं होगा और न ही वामपंथी दलों की तरह इसमें महासचिव का पद होगा। पार्टी से जुड़े फैसले एक राष्ट्रीय कार्यकारिणी करेगी और इसमें समन्वय स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय संयोजक का पद होगा।
प्रस्तावित पार्टी का नाम आम आदमी पार्टी रखने का कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जनता की मांग पर पार्टी का नाम ऐसा रखा गया है, ताकि आम आदमी को यह महसूस हो कि एएपी सही मायने में उनकी नुमाइंदगी करती है।
सदस्य ने बताया कि इंडिया अगेंस्ट करप्शन की ओर से करायी गयी रायशुमारी में पहले ज्यादातर लोगों ने पार्टी का नाम ऐसा रखने का सुझाव दिया था, जिसमें स्वराज का जिक्र आता हो। ऐसे में पार्टी का नाम पहले स्वराज पार्टी रखे जाने पर विचार किया गया था।
उन्होंने कहा कि लेकिन, बाद में लोगों ने सुझाव दिया कि पार्टी के नाम में ऐसा कुछ होना चाहिए जिससे लगे कि यह आम आदमी की पार्टी है।
कोर कमेटी के सदस्य ने कहा कि पार्टी में आम सभा के रूप में राष्ट्रीय परिषद का गठन किया जाएगा और इसे लोकतांत्रिक स्वरूप देने के लिए अध्यक्ष और महासचिव जैसे पद के सृजन से बचने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि वामपंथी दलों के पोलित ब्यूरो की तरह ही पार्टी के संचालन से जुड़े फैसले राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिए जाएंगे। आईएसी के एक अन्य सूत्र ने बताया कि पार्टी के गठन के सिलसिले में आगामी शनिवार, रविवार और सोमवार को कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
![]() |
| रानी कश्यप |
उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रस्तावित पार्टी के लगभग 300 संस्थापक सदस्यों की बैठक होगी। इसी दिन पार्टी की आम सभा के तौर पर राष्ट्रीय परिषद का गठन किया जाएगा। पार्टी के संविधान और नाम की औपचारिक घोषणा भी इसी दिन की जायेगी। शनिवार को ही पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की ओर से राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव होगा।
सूत्र ने बताया कि रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि-स्थल राजघाट से एक रैली निकाली जाएगी। सोमवार को पार्टी के नाम की औपचारिक घोषणा की जाएगी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी अपने सदस्यों में से ही किसी एक को राष्ट्रीय संयोजक चुनेगी।
उन्होंने बताया कि पार्टी का संविधान बनकर तैयार हो चुका है। प्रस्तावित पार्टी की वेबसाइट भी बनकर तैयार है जिसकी सोमवार को ही शुरुआत की जाये


0 comments:
Post a Comment