
जयपुर। शास्त्री नगर थाना इलाके में एक युवती का अपहरण करने के बाद होटल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में पीडिता की ओर से चार युवकों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया गया है। मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया और शेष्ा की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार शास्त्री नगर थाना इलाकानिवासी 18 वष्ाीüय एक युवती ने बीते दिन दोपहर को थाने पहुंच कर पुलिस को सूचना दी कि वह अपने घर से मोबाइल ठीक कराने के लिए दुकान पर जा रही थी,इसी दौरान रास्ते में उसे परिचित युवक मोन्टू ने रोक लिया और बहला फुसला कर अपने साथ बाइक पर ब्ौठा लिया और बनीपार्क स्थित एक होटल में ले गया।
यहां मोन्टू ने युवती से दुष्कर्म किया, इसके बाद उसके साथी मुकेश,लाला व मक्खन नाम के युवक भी होटल आए और युवती के साथ मारपीट करते हुए बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
इसके बाद पीडिता युवकों के चंगुल से छूट कर शास्त्री नगर थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल के सीसीटीवी कैमरों के जरिए होटल में आए युवकों के बारे में जानकारी जुटाई और स्थानीय इलाके में दबिश दी।
इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार भी कर लिया। देर रात पुलिस की ओर से शेष्ा आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके ठिकानों पर दबिशे दीं,लेकिन युवकों का कोई सुराग नहीं लग सका। थाना प्रभारी नाथूलाल ने बताया कि पीडिता का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। Source-patrika
0 comments:
Post a Comment