वाई .डी कालेज में अध्यापको की गांधीगिरी

Wednesday, 7 November 2012


गोपाल गिरी- कोलेजो में लुप्त हो रही  की परंपरा को कायम रखने  के लिए युवराज दत्त महाविद्यालय के अध्यापको ने  सिस्ठाचार सिखाने के लिए गांधीगिरी का नायब तरीका  है  अभी  तक पिक्चरों में गाधीगिरी दिखाई जाती थी पर आज अपने छात्रों को सिस्ठाचार का पाठ पढ़ाने  के लिए गुरूजी को फ़िल्मी स्टाइल अपनाना पड़ा। 
आज युवराज दत्त महाविद्यालय में अध्यापको ने अपने शिष्यों को खुद नमस्कार किया  /और उनके सोये हुए संस्कारो को जगाने का प्रयास किया इस अनोखी पहल छात्रों को अध्यापको को सम्मान करनेका प्रण मिला आज  कोलगे खुलते ही  छात्रों ने जब खुद को  अध्यापको द्वारा नमस्कार करते देखा तो उन्हें लज्जा का आभास हुआ और उनमे अध्यापको के प्रति सम्मान की भावना जग गयी ;वही   के प्रधानाध्यापक आर के सिंह .का कहना है की छात्रों में काफी  सम्मान जगा है परिसर में गांधीगिरी करने से छात्र जो गुरुओ का सम्मान करना भूल गए थे बढ़ गया ह।

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़