गैंगरेप के 30 दिन बाद लड़की की हत्या

Sunday, 18 November 2012

कासगंज। उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर ज्यादती के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार को एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप और फिर हत्या का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां कासगंज जिले के अमापुर थाने में एक व्यक्ति ने आठ लोगों के खिलाफ अपनी नाबालिग बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार और उसकी हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार कासगंज के शेखपुर निवासी मलखान सिंह ने थाने में तहरीर दी कि गांव के योगेन्द्र आदि आठ लोगों ने उसकी 14 साल की बेटी के साथ 15 अक्टूबर को सामूहिक बलात्कार किया और एक माह बाद 16 नवम्बर को उसकी हत्या कर शव को लटका दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। Source-patrika

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़