सबको पता है कि सैफरीना अब मियां-बीवी बन चुके हैं इसलिए दोनों का एक-दूसरे पर पूरा हक है और इस हक को दोनों में से कोई छीन भी नहीं सकता है लेकिन कहते हैं ना कि शमा को देखकर परवाने को इंतजार नहीं होता और ऐसा ही कुछ हुआ सैफ के साथ जो हुस्न की मल्लिका करीना कपूर को देखकर अपने पर काबू नहीं कर पाये और शादी से पहले ही सबके सामने करीना के होठों को चूम लिया जो कि गलती से कैमरे में कैद हो गयी।
आप फोटो में देख सकते हैं कि किस तरह सैफ-करीना एक दूसरे के होठों पर अपने प्रेम की कहानी लिख रहे हैं। यह बात है शादी के दो दिन पहले संगीत समारोह की जिसमें करीना और सैफ के केवल करीबी ही शामिल हुए थे। करीना ने पीले रंग का शरारा पहना था जिसमें वो कयामत से कम नहीं लग रही थीऐसे मेंअगर सैफ मियां का दिल डोल गया तो इसमें हर्ज क्या है लेकिन दाद देनी पड़ेगी दोनों की जिन्हें अपने प्यार के आगे किसी का होश नहीं था।
Source: Oneindia
0 comments:
Post a Comment