रोहिणी। मां बाप ने अपनी ही बेटी को कर्ज चुकाने के लिए धंधा करवाना शुरू कर दिया लडकी चुपचाप सहती रही। लेकिन जब उसके मां बाप ने उसे एक दलाल को बेच दिया तो लडकी घर से भाग गयी।
लडकी को वापस पाने के लिए मां बाप ने थाने में अपहरण का केस दर्ज करवाया जब लडकी पकडी गयी तो उसने सारी बात पुलिस को बता दी जहांगीरपरी का रहने वाले इस लडकी के पिता का सब्जी बेचने का धंधा ठीक नही चल रहा था।
वो कर्ज में डुबा गया था। इस बोझ को कम करने के लिए उसने अपनी ही 16 साल की बेटी को देह व्यापार के धंधे में उतार दिया चौकाने वाली बात यह है की इसमें लडकी की मां भी शामिल थी।
पुलिस ने लडकी के बयान के आधार पर उसके मां बाप और दलालो की गिरफ्तारी की है साथ ही लडकी को चाइल्ड वेलफेयर कमिटी में पेश कर शेल्टर होम में भेज दिया गया है।Source: khaskhabar
लडकी को वापस पाने के लिए मां बाप ने थाने में अपहरण का केस दर्ज करवाया जब लडकी पकडी गयी तो उसने सारी बात पुलिस को बता दी जहांगीरपरी का रहने वाले इस लडकी के पिता का सब्जी बेचने का धंधा ठीक नही चल रहा था।
वो कर्ज में डुबा गया था। इस बोझ को कम करने के लिए उसने अपनी ही 16 साल की बेटी को देह व्यापार के धंधे में उतार दिया चौकाने वाली बात यह है की इसमें लडकी की मां भी शामिल थी।
पुलिस ने लडकी के बयान के आधार पर उसके मां बाप और दलालो की गिरफ्तारी की है साथ ही लडकी को चाइल्ड वेलफेयर कमिटी में पेश कर शेल्टर होम में भेज दिया गया है।Source: khaskhabar

0 comments:
Post a Comment