पोर्न स्टार ने रखी सेक्स सीन करते समय कंडोम पहनने की मांग!

Tuesday, 23 October 2012


फेमस पोर्न स्टार ऑरोरा स्नो ने यह कहते हुए एडल्ट मूवी इंडस्ट्री को चौंका दिया है कि यहां लड़िकयों की बात नहीं सुनी जाती है। स्नो ने इसके साथ ही फिल्मों की शूटिंग के दौरान पोर्न स्टार्स को कंडोम पहनने की भी सलाह दे डाली।

लॉस एंजिल्स काउंटी ने पोर्न स्टार्स के लिए कंडोम पहनना अनिवार्य कर दिया है, इसके बावजूद भी ऐसा नहीं हो पा रहा है।
31 साल की स्नो ने कहाकि कंडोम के इस्तेमाल से इंडस्ट्री सुरक्षित सेक्स को बढ़ावा देने में मदद कर सकती है। उनके अनुसार कई बार ऐसे सेक्स सीन आते हैं, जहां कंडोम इसे बेमजा कर सकती है, लेकिन यह फिल्म की शूटिंग के अंत में पोर्न स्टार को किसी भी बीमारी से सुरक्षित रखने में मदद करती है।
उन्होंने इसके साथ ही यह खुलासा भी किया कि उन्होंने अब तक 600 से ज्यादा सेक्स सीन बिना कंडोम के दिए हैं, लेकिन पर्सनल लाइफ में बिना कंडोम के वे सेक्स नहीं करती हैं।
स्नो के अनुसार पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में एडल्ट एक्टरों को एड्स व कई अन्य गंभीर सेक्स संबंधी बीमारियों से जूझना पड़ता है। इसके बावजूद कई फर्म बिना किसी टेस्ट के पोर्न एक्टरों को सेक्स सीन के लिए मजबूर करतीं हैं। पोर्न स्टारों को इसके लिए कड़े सुरक्षा कोड के साथ काम करना चाहिए और जिन भी साथी कलाकारों का टेस्ट नहीं हुआ हो, उसके साथ काम नहीं करना चाहिए।
उन्होंने खुलासा किया कि जब भी कोई पोर्न एक्टर ऐसा करता है, इसके जवाब में फिल्म बनाने वाली फर्म उसे निकाल बाहर करती है। स्नो ने कहा कि सुरक्षा कभी भी सेक्सी नहीं हो सकती। बाइक चलाते समय हम हमेशा हेलमेट पहनते हैं, लेकिन यह बड़ा भद्दा लगता है, लेकिन ऐसा इसलिए करना पड़ता है, क्योंकि इसके नहीं पहनने से होने वाले नुकसान को सभी जानते हैं। इसी तरह पोर्न इंडस्ट्री में कंडोम बाइक चलाते समय हेलमेट की तरह ही है।
Source:dainikbhaskar

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़