प्रेम प्रस्‍ताव ठुकराने पर युवक ने दो बहनों पर फेंका तेजा

Tuesday, 23 October 2012


पटना। एक तरफा प्‍यार और पुलिस की उदासीनता रविवार की रात दो बहनों पर प्राणघातक बन गई। प्रेम प्रस्‍ताव स्‍वीकार ना करने से खफा एक युवक ने अपने दोस्‍तों के साथ मिलकर छत पर सोई चचंल के उपर तेजाब फेंक दिया। चचंल के बगल में सोई छोटी बहन सोनम भी तेजाब की जद में आ गई और जख्‍मी हो गई। दोनों युवतियों को अस्‍पताल में भर्ती करया गया है जहां चंचल की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने अब जाकर इस मामले को गंभीरता से लिया है और मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार घटना बिहार के पटना जिले के मनेर इलाके की है। यहां के रहने वाले शैलेश पासवान ने बताया कि गांव का ही एक युवक अनील उसकी बड़ी बेटी चंचल को बीते दो सालों से परेशान कर रहा था। उन्‍होंने बताया कि चंचल कंप्यूटर कोचिंग के लिए अपनी बहन के साथ दानापुर जाती थी। अनिल रास्ते में प्रेम प्रस्ताव देता व छेड़खानी करता था। शैलेश ने बताया कि चंचल ने इस बात की शिकायत अपनी मां से की थी मगर डर के चलते उसकी मां ने बेटियों को चुप करा दिया था।
शैलेश ने बताया कि दो साल में वो कई बार पुलिस के पास गये और इस संबंध में जानकारी दी मगर पुलिस ने इस शिकायत को दरकिनार कर दिया। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार रविवार की रात चचंल अपनी छोटी बहन सोनम के साथ सो रही थी। अनील अपने 12 साथियों के साथ छत पर आया और चंचल के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। चुकि सोनम चचंल के बगल में ही सो रही थी तो वो भी इसकी जद में आ गई। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले छानबीन कर रही है। पुलिस ने बताया कि चचंल के चेहरा बुरी तरह झुलस गया है जबकि सोनम कम जख्‍मी है। जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने अनील को गिरफ्तार कर लिया है।
 Source: oneindia

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़