कानपुर। उत्तर प्रदेश में एक नाबालिग लड़की ने अपने ही रिश्तेदारों पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। मामला कानपुर जिले के शगुनपुर गांव का है। पीडित 17 वर्षीय लड़की ने पुलिस में अपने ही 15 रिश्तेदारों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है।
हालांकि, पुलिस ने मामले में लड़की के साथ दुष्कर्म से इनकार किया है। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि यह आरोप गलत है। लड़की की मैडिकल रिपोर्ट से सामने आया कि उसके साथ कोई रेप नहीं हुआ है। उन्होंने इसे आपसी रंजिश का मामला कहा है।
पुलिस का कहना है कि लड़की जिन लोगों पर आरोप लगा रही है वो उसके रिश्तेदार ही हैं। लड़की के भाई का उन रिश्तेदारों से झगड़ा हुआ था जिसके चलते वे उन्हें गलत केस में फंसाना चाहती है। कानपुर के डीआईजी अमिताभ यश के अनुसार लड़की के सारे आरोप बेबुनियाद हैं।
हालांकि पुलिस लड़की के रिश्तेदारों से अभी भी बाताचीत करने में जुटी है।Source: patrika
0 comments:
Post a Comment