गोपाल गिरी- कहते है की डाक्टर भगवान् होता है। लेकिन कस्बा बाकेगंज के सैकड़ो लोगो को इन जमीनी डाक्टरों पर ऐतबार नहीं। बीमारी से चौकीदार की हुई मौत के पीछे यहाँ की आवाम ने सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में लापरवाही को जुम्मेदार ठहराते हुए सड़क जाम कर दिया और जम कर हंगामा काटा।
लखीमपुर गोला बाकेगंज महत्वपूर्ण मार्ग घंटो अवरुद्ध हो जाने से लोगो को काफी दिक्कते पेश आयी वही वाहनों की लम्बी कतार घंटो लगी रही हालात को देखते हुए भारी पुलिस बल लगाया गया। वही प्रशाशन द्वारा जांच के आश्वाशन के बाद बाधित मार्ग के खोला जा सका। मरीजो के साथ की जा रही लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है लेकिन मौत के पीछे से सामने आ रहे सच को गुमराह नहीं किया जा सका लिहाजा लोगो का गुस्सा सडक पर उतर आया।
लखीमपुर खीरी मैलानी थाने का कस्बा बाकेगंज जहा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चौकीदार की मौत के बाद जनता का गुस्सा सडको पर फुट पडा। मौत के पीछे डाक्टरों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगो ने शव को रख कर घंटो जाम जाम लगा दिया जिससे लखीमपुर गोला जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया। कस्बे का ही प्राईवेट चौकीदार अनिल कुमार जिसको देर रात सामुदायिक स्वास्थय केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया था लेकिन यहाँ कोई भी डाक्टर मौजूद नहीं था जिससे इलाज के अभाव में चौकीदार की तड़प तड़प कर मौत हो गई सरकारी अस्पताल में कमपाऊंडर के सहारे चल रही स्वास्थय महकमे की गाडी जिसपर आज जनता के कडा विरोध जता दिया।
0 comments:
Post a Comment