टॉपलेस डांसरों के साथ शो में छाए रोबी विलियम्स

Friday, 19 October 2012

इटली। इटली के एक टीवी "एक्स फैक्टर" शो में रोबी विलियम्स ने प्रदर्शन करके जोरदार धूम मचा दी। गुरूवार रात शो में जैसे ही रोबी विलियम्स प्रदर्शन करने के लिए मंच पर आए तो वहां मौजूद टॉपलेस डांसरों ने उनका स्वागत किया।

रोबी का स्वागत में एक डांसर ने न्यूड होकर काले चश्मे लगाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद 38 वर्षीय रोबी जैसे ही मंच पर गाने के लिए पहुंचे। मंच पर उपसिथत टॉपलेस डांसरों ने रोबी के शो को और बेहतर बनाया। शो में मौजूद टॉपलेस मॉडलों ने अपने शरीर पर एक अंडरवियर पहनी हुई थी। 

आंखों में काला चश्मा लगा रखा था। और पैरों में जूते पहने हुए थे। रोबी विलियम्स के साथ वहां मौजूद डांसरों ने टॉपलेस होकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। हाल ही में रोबी एक बच्चे के पिता बने है। Source: khaaskhabar

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़