अमृता से शादी पर करीना से बोले सैफ, 'थैंक यू बेटा'

Friday, 19 October 2012


सैफ अली खान ने अपने से 11 साल छोटी करीना कपूर से दूसरी शादी कर ली है.
इस शादी को लेकर सैफीना के फैन्स से लेकर हर कोई उत्साहित दिखा. सभी शादी से जुडी हर छोटी-बड़ी बात जानने को बेताब रहे. मीडिया में भी सैफ-करीना की शादी को जबरदस्त सुर्खियां मिलीं.

ऐसे में अब शादी हो जाने के बाद सैफ-करीना के बारे में लोग कुछ दिलचस्प बातें भी सोशल मीडिया पर शेयर कर  रहे हैं. हाल ही में ट्विटर और फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर एक फोटो और उसपर लिखा कैप्शन बेहद चर्चा में है. तस्वीर में सैफ-अमृता की शादी और साथ में करीना का बचपन का फोटो लगा हुआ है.
इसमें कैप्शन है कि 1991 में जब सैफ ने अमृता से शादी की थी तो उस समय करीना केवल दस साल की थीं और उन्होंने शादी में पहुंचकर जोड़े को बधाई दी थी जिसपर सैफ ने कहा था, 'थैंक यू बेटा'...यह बात कितनी सच है ये तो नहीं पता क्योंकि कहा जाता है कि सैफ और अमृता ने चोरी छुपे शादी की थी.
उनकी शादी में माँ-बाप तक नहीं पहुंचे थे. ऐसे में करीना द्वारा सैफ को बधाई देने वाले वाक्या हो सकता है,इसपर थोड़ा संदेह है. वैसे सच्चाई कुछ भी हो, सोशल मीडिया में भी सैफीना इस तस्वीर के साथ छा गए हैं

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़