पाली.रायपुर में 16 वर्षीय एक युवक की हरकत से शनिवार दिन में एक बारगी माहौल गरमा गया। लेकिन कस्बे के प्रबुद्ध लोगों और पुलिस की तत्परता से मामला समझाइश के बाद शांत हो गया। युवक ने देवी-देवताओं की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दी।
हालांकि बाद में युवक के पिता और युवक ने माफी मांगी और वह फोटो फेसबुक से हटा दी गई। इस बारे में युवक और परिजनों की ओर से लिखित में माफीनामा दिया है। पुलिस ने संपूर्ण घटनाक्रम को लेकर रपट डाली है।
घटनाक्रम के अनुसार रायपुर के एक नाबालिग लड़के ने देवी-देवताओं की आपत्तिजनक फोटो अपनी फेसबुक आईडी से अपलोड की। जिसे देख लोगों में रोष व्याप्त हो गया। स्थानीय लोगों ने उस युवक की पहचान कर ली। लड़के की इस हरकत से गुस्साई लोगों की भीड़ एक जगह जमा हो गई।
सूचना पाकर रायपुर पुलिस दल भी मौके पर पहुंचा। पुलिस ने कस्बे के प्रबुद्ध लोगों को बुलाकर बैठक ली और आरोपी नाबालिग को पकड़ कर थाने लाई। बाद में उस लड़के के परिजन भी थाने पहुंचे।
उन्होंने पूरे प्रकरण से अनभिज्ञता जताई। साथ ही लिखित में माफीनामा दिया। प्रबुद्ध लोगों ने भी मामले में समझाइश कर लोगों को शांत किया।
उधर, लोगों में रोष व्याप्त होते ही उस आरोपी लड़के ने फेसबुक से आपत्तिजनक फोटो भी डिलीट कर दिया। देर शाम को पुलिस ने प्रबुद्ध लोगों के आग्रह पर आरोपी लड़के को छोड़ दिया।Source: dainikbhaskar
0 comments:
Post a Comment