अब आप ही बताइये मैं उससे दोस्ती करूँ ? उसे माफ करूं?

Saturday, 27 October 2012


रफ़्तार 24 न्यूज़ के अभियान में तमाम लोगों ने जुड़ने का फैसला लिया। सबसे अलग बात यह रही कि किसी ने विरोध नहीं किया। हमारे मन में जो विरोध होने का एहसास था वो बिल्कुल गलत साबित हुआ।  सभी ने हमारी इस पहल की सराहना की।

लिजिए पेश है एक पाठक द्वारा भेजा गया पत्र....सभी से अनुरोध है कि अपने सुझाव भेजकर सहायता के लिए आगे आऐं....

दोस्तों मेरी नजर में बेवफाई से बड़ा गुनाह दूसरा कोई नहीं है। मुझे नहीं पता कितने लोग मेरी बात से सहमत होंगे। बस आज आपसे एक सुझाव चाहता हूं।
मैं एक लड़की से बहुत प्यार करता हूं। कई साल से और वह भी कई साल से मुझसे प्यार करती है। लेकिन अभी कुछ समय पहले उसने बताया कि उसकी लाइफ में कोई ओर है। और उसने कभी मुझसे प्यार नहीं किया।
वो मुझसे माफी चाहती है। उस लड़के साथ शादी करना चाहती है। मगर मैं उसे किसी ओर के साथ नहीं देख सकता। दिल और दिमाग के बीच उलझ चुका हूं।
उसकी बातें सुनकर तो मुझे बिल्कुल कुछ समझ नहीं आ रहा। वो कह रही है कि अगर मैं चाहता हूं तो वह उस लड़के को भूल जाएगी जिंदगी में कभी बात भी नहीं करेगी। मगर मुझसे प्यार नहीं कर सकती। उसका कहना है कि वह मुझसे दोस्ती करना चाहती है। मगर मेरे लिए वह सिर्फ मेरा प्यार है, पूरी जिंदगी उसके साथ गुजारना चाहता हूं। 
दिल चाहता है कि वो मुझे प्यार करें। सिर्फ मेरी बन के रहे। किसी ओर के बारे में सोचे भी न। 
अब आप ही बताइये मैं क्या करूं? उससे दोस्ती करूँ ? उसे माफ करूं? 

अपने विचार support@raftaar24news.com पर ईमेल करें। उन्हें प्रकाशित किया जाएगा। आप चाहें तो नाम गोपनीय रखने का अनुरोध कर सकते हैं। आपकी इच्छा का सम्मान किया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़