नई दिल्ली। पंजाबी बाग इलाके में ट्रांसपोर्टर सीएम कश्यप द्वारा नौकरी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।
वारदात को अंजाम देने के बाद कश्यप ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया। हालांकि पीड़िता ने परिजनों को मामले से अवगत कराया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई। लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था।
जानकारी के मुताबिक पीड़िता रचना (16, बदला हुआ नाम) 14 अक्टूबर को कश्यप के पास नौकरी मांगने गई थी। उसने उसे नौकरी का झांसा दिया और कमरे में जबरदस्ती उसे दुष्कर्म का शिकार बना डाला। पुलिस के मुताबिक 15 अक्टूबर को पीड़िता परिवार सहित थाने पहुंची।Source: Dainik Bhaskar
0 comments:
Post a Comment