अमृता की इस खुशी का इजहार बहन मलाइका अरोड़ा खान और उनके पति अरबाज खान ने माइक्रो ब्लागिंग साइट टि्वटर पर किया। मलाइका ने लिखा, येप्पी अमृता एवं शकील को एक और बेबी ब्वॉय मिला। ये बहुत क्यूट है। कॉग्रेट्स।
सूत्रों का कहना है कि मां और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं। हाल ही अमृता अपनी खास दोस्त करीना कपूर की शादी में नजर आई थी।Source: patrika
0 comments:
Post a Comment