अमृता के घर आई खुशियां,दिया बेटे को जन्म

Sunday, 21 October 2012


मुंबई। सैफीना की शादी एन्जॉय करने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा ने शनिवार को बेटे को जन्म दिया। अमृता दूसरी बार मां बनी है। अमृता व शकील का पहला बेटा अजान दो साल का है। 


अमृता की इस खुशी का इजहार बहन मलाइका अरोड़ा खान और उनके पति अरबाज खान ने माइक्रो ब्लागिंग साइट टि्वटर पर किया। मलाइका ने लिखा, येप्पी अमृता एवं शकील को एक और बेबी ब्वॉय मिला। ये बहुत क्यूट है। कॉग्रेट्स। 

सूत्रों का कहना है कि मां और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं। हाल ही अमृता अपनी खास दोस्त करीना कपूर की शादी में नजर आई थी।Source: patrika

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़