वाशिंगटन. अमेरिकी सीनेट के रिपब्लिक उम्मीदवार रिचर्ड मर्डोक के एक विवादास्पद बयान से अमेरिका में हंगामा खड़ा हो गया है। सीनेटर ने एक कमेंट के जरिए रेप को भगवान की इच्छा जोड़ा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई महिला रेप के बाद गर्भवती हो जाती है तो समझ लीजिए, इसमें भगवान की कोई इच्छा है। ऐसा भगवान की इच्छा के बगैर नहीं हो सकता।
सीनेट में डिबेट के दौरान रिचर्ड ने कहा कि वह मानते हैं कि प्रेंग्रेसी से जिंदगी की शुरुआत होती है और मां के जीवन को खतरे की स्थिति को छोड़कर बाकी हर स्थिति में गर्भपात को अच्छी चीज नहीं हैं। मैंने महसूस किया है कि जीवन तो ईश्वर का तोहफा है। मुझे लगता है, जब जीवन की शुरुआत बलात्कार जैसी घटना से होती है तो भी यह भगवान की इच्छानुसार होता है।
गौरतलब है कि उनका बयान ऐसे समय में आया है, जब राष्ट्रपति चुनाव अभियान अपने अंतिम दौर में है। किसी भी उम्मीदवार की एक गलती राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के सपनों पर पानी फेर सकती है। उनकी इस टिप्पणी पर उनका विरोध न केवल विपक्षी डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों ने किया, बल्कि उनके कैंप ने भी इस पर आपत्ति जताई है।
गर्भपात के मुद्दे पर भी अमेरिका बंटा हुआ है, लेकिन इस मुद्दे पर गे मैरिज की तुलना में लोग बहुत रूढि़वादी हैं और इसका एक कारण समाज का रूढि़वादी कैथोलिक ईसाई होना भी है। गर्भवात का विरोध करने वाले लोगों ने अमेरिका के बहुमत को अपनी ओर लिया है। वहीं राष्ट्रपति ओबामा ने हमेशा से महिलाओं को गर्भपात करने के अधिकार की पैरवी की है।
Source:agency
0 comments:
Post a Comment