वाशिंगटन। इन दिनों अमेरिका में चुनावी सर्गर्मियां काफी तेज है। बराक बनाम रोमनी की लड़ाई में ताजा तड़का दिया है अमेरिकी सीनेटर रिचर्ड मर्डोक के बयान ने जिन्होंने कहा था कि अगर कोई महिला रेप के बाद मां बनती है यह उसके लिेए भगवान का गिफ्ट होता है। जिसको लेकर अमेरिका में एक नयी बहस छिड़ गयी है।अब तक इस मुद्दे पर चुप रहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि रेप तो आखिर रेप ही होता है जो महिला के शरीर को ही नहीं बल्कि उसके दिमाग को भी छलनी कर देता है इसलिए रेप को परिभाषित करने का कोई मतलब ही नहीं होता है। बेहतर होगा कि राजनेतागण इसे अपनी सोच से परिभाषित ना ही करें। रेप पीड़ित से केवल एक लड़की ही तबाह नहीं होती उसकी पूरी जिंदगी, उसका परिवार सब के लिए इस दंश को झेलना काफी मुश्किल होता है।
गौरतलब है कि रिचर्ड ने कहा था कि अगर कोई महिला रेप की शिकार होती है और उसके बाद वो मां बन जाती है तो इसे ऊपर वाले की मर्जी मान लेनी चाहिए। उसे कभी भी गर्भपात नहीं कराना चाहिए। उनकी नजर में केवल एक ही दशा में गर्भपात होना चाहिए और वो दशा है जब मां की जान को होने वाली संतान से खतरा हो। इसके अलावा किसी भी दशा में महिला को गर्भपात की इजाजत नहीं देनी चाहिए क्योंकि जीवन अनमोल है जो ऊपर वाले की मर्जी से ही नसीब होता है।Source:oneindia
yar english me post kar diya karo ............