बॉलीवुड में सनी का जलवा,साइन की 3 फिल्में

Wednesday, 17 October 2012


मुंबई। फिल्म "जिस्म-2" से हिंदी सिनेमा में एंट्री करने वाली कनाडाई पॉर्न स्टार सनी लियोन बॉलीवुड में पैर जमाने में पूरी तरह से जुटी हुई है। खबर है कि सनी ने अलंबरा एंटरटेनमेंट के साथ तीन फिल्में साइन की है।


साइन की हुई इन फिल्मों में से वे पहली फिल्म की शूटिंग 2013 में शुरू करेंगी। हालांकि अभी फिल्म के सब्जेक्ट और दूसरे रोल के बारे में खुलासा नहीं हुआ है। 

सनी के तीन फिल्में साइन करने की अधिकारिक घोषणा अंलबरा एंटरटेनमेंट ने की जिसने हाल ही में रामगोपाल वर्मा की भूत रिटर्न्स रिलीज की है। यह कंपनी "अब तक छप्पन-2" की सीक्वल भी बना रही है। दूसरी फिल्म "वार्निंग" और तीसरी फिल्म 26/11 के मुंबई हमले पर आधारित है।

हाल में खबरें आई थी मुंबई में घर ढूंढ रही है क्योंकि वे मुंबई में बसना चाहती है। सनी की पहली फिल्म "जिस्म-2" थी। फिलहाल वे अभी वह एकता कपूर की रागिनी एमएमएस-2 में बिजी है।Source: Patrika

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़