हत्यारोपी परिवार के चरित्र पर लगा है सवालिया निशान...

Friday, 19 April 2013

यह रहा जुनैद का फोटो जो उसके फेसबुक एकाउंट से साभार है।

-आरोपी का भतीजा भी छेड़छाड़ में जेल जाते बाल-बाल बचा था
-काफी मिन्नतों के बाद बचा था हारून के बेटा जुनैद


मुरादाबाद। पवन कुमार

जहर दे कर विवाहिता को मौत की नींद सुलाने वाले ठाकुरद्वारा निवासी परिवार के एक और सदस्य के चरित्र पर सवालिया निशान लग गया है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि पूरा परिवार पैसे की चकाचैंध में अंधा बन चुका है।
बीते सप्ताह ठाकुरद्वारा निवासी शकील व उसके भाई हारून, बहन सलमा आदि ने शकील की पत्नी महशर जहां को जहर देकर मौत की नहीं सुला दिया था। अब शकील के भतीजे जुनैद पुत्र हाजी हारून के चरित्र पर भी उंगली उठायी गयी है। सूत्रों के अनुसार  जुनैद कुछ माह पूर्व एक युवती से छेड़छाड़ के मामले में युवती की पिता की शिकायत पर कोतवाली तक पहुंच गया था। जिसपर हारून के मगरमच्छी आसूओं व माफी मांगने पर युवती के पिता ने कार्रवाई नहीं कराई थी। जिससे जुनैद जेल जाने से बच गया था। वर्ना केन्द्र सरकार की नियम कायदों के अनुसार तो बड़े बाप की बिगड़ी औलाद अब तक जेल की हवा खा रही होती। जुनैद के चाचा शकील के अवैध संबधों का खुलासा होते ही लोगों को जुनैद के इस मामले की भी कानाफूसी करते देखा गया।

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़