Rahmdeen Khan
बराड़ा । ग्राम अधोया में दुर्गा जागरण कमेटी के द्वारा 22 अप्रैल को 11 वां विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन किया जा रहा है।
जागरण कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कमेटी के सदस्यों ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी मां का 11 वां भगवती जागरण गांव अधोया में करवाया जा रहा है।
इस मां भगवती के जागरण में मामा भांजा एंंड पार्टी जगाधरी वाले माता जी की महिमा गायेगें। जागरण में प्रसिद्ध टी वी कलाकार लखविन्द्र बब्बू अपनी सुंदर माता की भेंटों को गा कर मां की महिमा का गुणगान सारी रात करेगें। जागरण में माता का भवन व झांकियां दर्शनीय होगीं।
अधोया में पांच दिवसीय योग शिविर 24 से शुरू
बराड़ा। उपमंडल के गांव अधोया स्थित जैन चैरिटेबल अस्पताल में पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जायेगा। यह योग शिविर 24 अप्रैल से 28 अप्रैल तक चलेगा।
शिविर के बारे में जानकारी देते हुए महाराजा अग्रसेन सभा अधोया के प्रधान बरजेश बंसल व महासचिव आशीष गर्ग ने बताया कि इस योग शिविर में प्राणायाम व ध्यान की विभिन्न प्रकार की योग विधियां सिखाई जायेंगीं। योग शिविर सुबह साढ़े 5 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक लगातार पांच दिन चलेगा।
यह शिविर स्थानीय समाज सेवी ओम प्रकाश, आशीष गर्ग, बरजेश बंसल, मुकेश गर्ग, अश्वनी गर्ग, अशोक कुमार, रमेश कुमार, सुदेश कुमार आदि के सहयोग से लगवाया जा रहा है।
शिविर के बारे में जानकारी देते हुए सभा के प्रधान बरजेश बंसल ने बताया कि योग शिविर में स्थानीय लोग अपने शारीरिक व्याधियों से जहां मुक्ति पायेगें वही दूसरी ओर मानसिक तनाव से मुक्त होगें। उन्होंने बताया कि इस योग शिविर का उदघाटन राजकुमार सपड़ा, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक हरियाणा के द्वारा किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment