हत्यारोपी के घर पहुंची पुलिस, गिरफतारी नहीं

Friday, 19 April 2013




मुरादाबाद। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शात सात बजे कोतवाली पुलिस विवाहिता को जहर देने के आरोपी पति शकील के घर मौजूद है। लेकिन गिरफतारी नहीं की गयी है। सूचना मिलते ही मीडियाकर्मियों ने आरोपी के घर की ओर दौड़ लगा दी है। बताया जा रहा है कि पैसे के दबाव में पुलिस आरोपी को गिरफतार नहीं कर रही है। खैर खुदा के घर देर है अंधेर नहीं, मीडियाकर्मी मौके पर पहुंच कर पुलिस से गिरफतारी के लिए दबाव बनाऐंगे। वहीं कई संगठन भी गिरफतारी न होने पर प्रदर्शन तथा हड़ताल करने का मन बना रहे हैं।
कुछ ही मिनटों में हालात पूरी तरह सामने होंगे। आप अपनी प्रतिक्रया कमेंट के द्वारा अवश्य दें।

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़