-अगवानपुर निवासी नाजरीन के साथ अवैध सम्बंध हैं शकील के
-प्रेमिका के कहने पर ही पत्नी को सुलाया मौत की नींद, परिवार ने भी दिया साथ
मुरादाबाद। विवाहिता को जहर देकर मौत की नहीं सुलाने के मामले में शुक्रवार को मृतका की प्रेमिका सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। अभी कोई गिरफतारी नहीं हुई है।जनपद के ठाकुरद्वारा निवासी शकील पुत्र स्व. हाजी फारूक ने अपनी पत्नी महशर जहां को अगवानपुर निवासी प्रेमिका नाजरीन के कहने पर मौत की नींद सुला दिया था, जिसमें उसके परिवार ने भी उसका पूरा साथ दिया था। प्रेमिका शकील पर उसकी पत्नी के जिंदा रहने पर सम्बंध बनाने से इंकार करती थी। उसका कहना था कि पहले अपनी पत्नी को दुनिया से रूखसत करे फिर उसके पास आए। गत 11 अप्रैल को शकील ने अपनी प्रेमिका से सम्बंध न बन पाने से परेशान होकर अपनी पत्नी को जहर देकर मौत की नींद सुला दिया। जिसमें उसके परिवार ने उसका पूरा साथ दिया। मृतका के मायके वालों ने यह भी खुलासा किया कि शकील व उसका परिवार महशर जहां को लम्बे समय से धीमा जहर दे रहा था।
डीआईजी के आदेश पर ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस ने मृतका के पति शकील, शकील की अगवानपुर निवासी प्रेमिका नाजरीन, जेठ हारून, ननद सलमा, नन्दोई युसुफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। समाचार लिखे जाने तक कोई गिरफतारी नहीं हुई है। पुलिस के इस रवैये से पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है।
0 comments:
Post a Comment