आज भी रहा अफवाहों का बाजार गर्म

Wednesday, 21 November 2012

काशीपुर सामूहिक नरसंहार की पल पल की जानकारी एक ही जगह बस ऊपर दिए फोटो पर क्लिक करें 


काशीपुर। रफ़्तार 24 न्यूज़ 
मंगलवार को हुए विवाद के बाद बुधवार को भी अफवाहों का बाजार गर्म रहा। उधमसिंहनगर के काशीपुर से खबर आ रही है कि बुधवार को दोपहर बाद दोनों पक्षों में  पथराव एवं फायरिंग हुई है। खबर की पुष्टि अभी नहीं हुई है। विस्तृत जानकारी मिलते ही प्रकाशित किया जाएगा।
मंगलवार को काशीपुर के गांव बांसखेड़ा में मस्जिद की जमीन को लेकर विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। एक पक्ष की ओर से फायरिंग की गयी थी, जिसमे 3 मुस्लिम समुदाय के लोगो की मौत और दर्जनों घायल हो गए थे। शहर में कर्फयू जैसी स्थिति हो गयी थी।
बुधवार को भी हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं। सुबह के वक्त बस सेवाऐं ठप थीं। दुकानें, बाजार पूरी तरह बंद था। दोपहर को हालात सामान्य होते देख बाजार खुलने लगे, लेकिन दोपहर बाद हालात फिर बिगड़ गए। सूचना मिली है कि दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए हैं। दोनों ओर से फायरिंग की जा रही है। हालांकि समाचार की पुष्टि नहीं हो पायी है। 

कुछ घंटों के अंदर ही विस्तृत जानकारी प्राप्त कर प्रकाशित कर दिया जाएगा-एडिटर

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़