बेवफाई बनी मौत

Thursday, 22 November 2012


गोपाल गिरी । रफ़्तार 24 न्यूज़ 

 लखीमपुर खीरी। वो किसी और की पत्नी थी लेकिन पति की मौत के बाद अब वो बेवा हो चुकी थी अकेलेपन का फायदा उठाकर उसका देवर चाहने लगा था जिसने नाजायज रिश्ता भी बना लिया था। वेवा हो चुकी चम्पा देवी की जिन्दगी में जब गाँव का दुसरा युवक आ गया तो नाजायज रिश्ते परवान चडने लगे।  एक तरफ देवर और दुसरी तरफ प्रेमी के इश्क में गिरफ्त महिला ने दोनों से अपने नाजायज रिश्ते जारी रखे जिससे एक खौफनाक खूनी मोड़ आ गया / देवर से रिश्तो को हमेशा के लिए तोडने का दवाब बना रहा छैलू जब चम्पा से अपनी बात मनवा नहीं पाया तो उसने चम्पा की गला दबाकर ह्त्या कर दी और शव को गली में फेक दिया / वेवा महिला की ह्त्या के पीछे उसके जेठ को नामजद किया गया था लेकिन पुलिस ने मामले का सही खुलासा करके देवर और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है /
शहर कोतवाली की संकटा देवी चौकी मोहल्ले में दस दिन पहले गली में एक वेवा महिला का शव बरामद हुआ जिसकी तफ्तीश में जुटी पुलिस ने आखिरकार महिला के हत्यारों को तलाश ही लिया / अवैध संबंधो के खूनी भवर में फसकर जान गवाने वाली महिला को इस बात का कतई अंदाजा नहीं था कि दो नावो पर सफ़र करना उसके लिए मौत का सबब बन जाएगा / प्रेमी छैलू ने शिवालापुर की चम्पा को संकटा देवी मोहल्ले में शाजिश के तहत अपने दोस्त मटरू के कमरे पर बुलाया और यही उसकी गला दबाकर ह्त्या कर दी।

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़