फेसबुक पर अश्लीलता परोसने को शान समझते हैं युवा...

Sunday, 18 November 2012


इन्टरनेट डेस्क। अकसर फेसबुक यूज करते वक्त अश्लील फोटो सामने आ जाते हैं। जिसके कारण अब लोग सबके सामने फेसबुक लाॅगइन करने से कतराने लगे हैं। इतना ही नहीं टैग सिस्टम का इस्तेमाल कर आपकी प्रोफाइल को भी बिना आपकी मर्जी के गंदा किया जा सकता है। इन बातों को युवा छिछोरापन नहीं अपनी शान समझने लगे हैं।
यह पहला फोटो है जाहिद राहुल नामक युवक की फेसबुक प्रोफाइल का। इसमें एक युवती का अश्लील फोटो डाला गया है। साथ ही कई अश्लील पेज भी जाॅइन हैं। कई लोग ऐसी प्रोफाइलों को फेक बताते हैं। लेकिन यहां तो अपने असली फोटो के साथ मोबाइल नम्बर भी बड़ी शान से दिया गया है।
दूसरा फोटो नेहा खान नामक लड़की की प्रोफाइल का है। ऐसी प्रोफाइलों पर फर्जी होने का शक जताना गलत नहीं होगा।


तीसरा फोटो टैग सिस्टम के दुरूपयोग का ताजा उदाहरण है। दो लड़कियों के किसिंग सीन वाले फोटो को एक लड़की के प्रोफाइल में टैग कर दिया गया। अब कम जानने वाले लोग तो उस लड़की पर ही उंगली उठाऐंगे। बहुत से लोग कुछ न बोलकर अपने मन में एक भद्दी इमेज बना लेंगे। 
लेकिन हर चीज का हल जरूर होता है। हम बता रहे हैं कैसे टैग किए फोटो को हटा कर प्रोफाइल को स्वच्छ बनाया जा सकता है। इतना ही नहीं भविष्य में भी बिना आपकी मर्जी के कोई आपकी प्रोफाइल गंदी नहीं कर पाऐगा।
कभी भी इस तरह के फोटो दिखाई देने पर फोटो के उपर राइट साइड में जा कर हाइड फोटो पर क्लीक करें। आप चाहें तो उस फ्रेंड की सभी पोस्ट को हाइड भी कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़