महिला की मौत पर हंगामा

Monday, 12 November 2012




     गोपाल गिरी। अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिये आबकारी विभाग की टीम ने एक महिला पर इतना कहर बरपाया कि आखिर उसकी मौत हो गयी। आबकारी टीम द्वारा लात-घूसों से पिटाई किये जाने के कारण गर्भवती महिला के बच्चे की मौत हुई उसके बाद महिला ने भी दम तोड़ दिया। जिससे भड़के ग्रामीणों ने सीतापुर-लखीमपुर मार्ग पर जाम लगाकर विरोध जताया। जाम खुलवाने के लिये पुलिस को कई घंटे मशक्कत करनी पड़ी।

     लखीमपुर-खीरी के थाना खीरी क्षेत्र के गांव मरखापुर की रहने वाली चार माह की गर्भवती संगीता की बर्बरतापूर्वक की गई पिटाई के कारण मौत हो गई। घटना 7 नवम्बर की है दोपहर बाद अवैध शराब मिलने की सूचना पर पहंुची आबकारी टीम ने पहले उसका घर खंगाला। जब कोई नहीं मिला तो महिला की पिटाई करने के बाद घसीट कर गाडी में डाल लिया। कई घंटे बाद महिला की हालत खराब होते देख उसे छोड़ दिया गया। किसी तरह घर आई संगीता गंभीर चोटों के कारण परेशान हुई तो उसके पति मनोज ने उसे डाक्टर को दिखाया। लेकिन संगीता को कोई लाभ नहीं हुआ। 9 नवम्बर की रात आखिर उसने दम तोड़ दिया। जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया। हालात यह हुए कि मनोज तक अपनी सुधबुध खो बैठा। सुबह होते ही परिजनों ने आबकारी टीम पर कार्यवाही के लिये पुलिस से सम्पर्क किया लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की जिससे भडके परिजनों समेत ग्रामीणों ने सीतापुर-लखीमपुर हाइवे पर जाम लगाकर कई घंटे विरोध जताया। मामला तूल पकडते देख मौके पर पहंुची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवा दिया। तब कहीं जाकर यातायात व्यवस्था बहाल हुई।

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़