अमांडा बाइन्स के न्यूड होकर सलून में घूमने की खबर छापने वाली टैबलॉयड मैगजीन को जल्द ही अदालत के चक्कर लगाने पड़ेंगे। अमांडा ने टैबलॉयड पर झूठी खबर छापने का आरोप लगाया है और जल्द ही वह मैगजीन के खिलाफ मुकदमा दायर करने वाली हैं। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते 'इन टच' मैगजीन ने प्रकाशित किया था कि अमांडा बाइन्स न्यूयार्क के एक टैनिंग सलून में न्यूड घूम रही थी। 'इन टच' ने यह खबर एक प्रत्यक्षदर्शी के दावे के आधार पर प्रकाशित की थी। हालांकि अमांडा ने इस खबर को गलत बताया है।
मीडिया में न्यूड होने की खबर आने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए अमांडा ने अमेरिका के एक साप्ताहिक समाचारपत्र को बताया कि वह झूठी खबर छापने के कारण 'इन टच' पर मुकदमा दायर करेंगी।
इस खबर के कारण लोगों के बीच बन रही बन नकारात्मक छवि पर परेशान होते हुए अमांडा ने कहा "मैं सार्वजनिक रूप से न्यूड नहीं हुई। मैं 26 साल की हूं और काफी पैसे वाली हूं। आपको मेरी रिस्पेक्ट करनी चाहिए।"
Source-bhaskar
0 comments:
Post a Comment