सोफिया ने रोहित शर्मा से रिश्ता तोड़ा

Friday, 2 November 2012


सोफिया ने रोहित शर्मा से रिश्ता तोड़ा
 
नई दिल्ली. भारतीय  मूल की ब्रिटिश मॉडल और हीरोइन सोफिया हयात ने टीम इंडिया के क्रिकेटर रोहित शर्मा से अपना रिश्ता तोड़ दिया है। सोफिया  ने ऐलान किया है कि उन्होंने रोहित को डेट करना बंद कर दिया है और वह अब एक जेंटलमैन की तलाश में हैं। 
 
इससे पहले भारतीय मीडिया में ऐसी खबरें थीं कि सोफिया रोहित को डेट कर रही हैं। लेकिन सोफिया ने हाल ही में एक ट्वीट कर रिश्ते के खत्म होने की पुष्टि कर दी। सोफिया ने ट्विटर पर लिखा, 'ओके, अफवाहों पर विराम लगाते हैं। हां, मैने रोहित शर्मा को डेट किया। लेकिन अब यह खत्म हो चुका है। मैं उन्हें दोबारा डेट नहीं करूंगी। इस बार मैं एक सज्जन की तलाश में हूं।' 
 
सवाल उठता है कि क्या रोहित शर्मा सज्जन नहीं थे? सोफिया ने रोहित शर्मा से अलग होने की वजह पर रोशनी डालते हुए कहा, 'हां, हम लोग एक साल पहले मिले थे। सब कुछ अच्छा चल रहा था। लेकिन रोहित के एक बयान ने पूरा मामला खराब कर दिया। रोहित ने मीडिया से कहा कि मैं एक फैन हूं। उनका यह बर्ताव मुझे नागवरा गुजरा। उन्हें कम से कम मुझे कॉल कर पूछना चाहिए था।' 


सोफिया ने रोहित शर्मा से रिश्ता तोड़ा
क्रिकेट और ग्लैमर वर्ल्ड का हमेशा नजदीकी का रिश्ता रहा है। इस रिश्ते के कारण कई जोडिय़ां सामने आती रही हैं। कुछ महीने पहले सोफिया और रोहित की जोड़ी सामने आई थी। सोफिया के साथ किक्रेटर रोहित शर्मा उन दिनों अक्सर देखे जाते थे, जिससे चर्चा चल पड़ी थी कि रोहित-सोफिया सिर्फ दोस्त हैं या बात आगे तक बढ़ चुकी है। क्रिकेटर रोहित इनदिनों मैदान में लंबे समय से कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं लेकिन मैदान के बाहर  उनका ध्यान मौज-मस्ती पर रहा है। एक दो फिल्म और टीवी शो में नजर आईं सोफिया हयात अलग होने से पहले तक रोहित के साथ लगातार समय बिता रही थीं। दोस्तों के साथ पार्टी मनाते हुए, कॉफी शॉप पर और रेस्तरां में दोनों साथ-साथ कई बार दिखाई दिए। सूत्रों का कहना है कि कुछ समय पहले एक कॉफी शॉप में दोनों ने लगभग पांच घंटे का वक्त साथ बिताया था।
 
 सोफिया से डेटिंग की ख़बरें लगातार उडऩे पर रोहित ने ट्विटर सफाई भी दे डाली थी। उन्होंने एक पिक्चर पोस्ट करते हुए लिखा था, 'दोस्तो, प्लीज !!! मैं अब भी सिंगल हूं।' मगर सोफिया से इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, 'अभी कुछ भी बताना बहुत जल्दबाजी होगी। मुझे मेरे दोस्तों ने सलाह दी है कि कम से कम दो हफ्ते में इस मामले में अपना मुंह बंद रखूं।' इसके बाद जब उनके पिता से इस बारे में पूछा गया तो सोफिया मुस्कुराती हुई बोलीं, 'आप रोहित से पूछिए और मुझे बताइए उन्होंने क्या कहा। मैं तब ही आपको बताउंगी।' 
 सोफिया ने रोहित शर्मा से रिश्ता तोड़ा
रोहित शर्मा का हालिया फॉर्म बेहद खराब रहा है। रोहित ने अब तक 85 वनडे मैच खेले हैं। इनमें 30.84 की औसत और 78.20 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 1974 रन बनाए हैं। इनमें दो शतक और 12 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट और चैंपियंस लीग टी 20 की पिछली 9 पारियों में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 55 रन था, जो उन्होंने 23 सितंबर, 2012 को कोलंबो में इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान बनाए थे।
Source-dainikbhaskar

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़