डकैतों के आतंक से पलायन शुरू

Wednesday, 28 November 2012 0 comments


लखीमपुर खीरी । रफ़्तार 24 न्यूज़ 


 
गोपाल गिरी। लखीमपुर की पुलिस की अपंग  और लचर व्यवस्था का एक और कारनामा मितौली थाना छेत्र जो पिछले हफ्ते गन्ने कोल्हू पर हुई  डकैती  को मात्र आपसी विवाद में दर्ज किया और अब इसे डैकतो  का आतंक कहे या पुलिस की निष्क्रियता की लोग इस कदर डकैतों से  से खौफजदा है कि अपना आशियाना  तक छोड़ने  को मजबूर है वो   दूर दूर तक फैला है सन्नाटा खाली  है लोगो के  आशियाना जहा जुडी है उनकी पैदा होने की खुशिया और और शादी की शहनाई'/ डकैतों के बार बार हमला करने और इज्जत अबरू लूट लिए जाने के बावजूद भी जब इनकी पुलिस और प्रशासन किसी ने नहीं सुनी तो इन्होने लिया एक दिल को रुलाने वाला निर्णय दिल पर पत्थर रख कर लिया और अपना सामान अबरू की हिफाजत के लिए छोड़  दिया अपना आशियाना कहा जायेगे कहा रहेगे ये बताएगा शाम को ढलने वाला सूरज /


यह मामला है थाना मितौली छेत्र की कैम बुजुर्ग ग्राम सभा के नीबा-टाडा का जहा खानाबदोश की तरह अपना जीवन यापन करने वाली बंजारा जाती के लगभग तीस परिवार  रहते है / एकांत में नदी के किनारे बसे हुए इस  गावं के लोग ज्यादातर मेहनत  मजदूरी कर के अपना जीवनयापन करते है  गाव वालो के  के अनुसार  में लगभग महीने  के अन्दर डकैती की चौथी    वारदात है जिसमे सशस्त्र डेढ़ दर्जन  डकैत इन लोगो के रुपये पैसे लूटने के अलावा महिलाओ के साथ बदसलूकी भी करते है /हर बार पुलिस के पास जाने पर टरका  दिए जाते  दिए जाते है कल रत फिर डेढ़ दर्जन पुलिस वर्दी में  बदमासो ने धावा बोल दिया जिसमे लगभग पूरे गावे लूटपाट व महिलाओ के साथ अभद्रता की और जब पीड़ित को पुलिस से कोई सहायता तक नहीं पहुची तो इन लीगो गाव से पलायन करने का रुलाने वाला निर्णय लिया [अख्तर ;गुड्डी नत्थे हाशिम गालको बाबु सहित लगभग एक दर्जन लोग अपना घर छोड़ कर जा चुके है जबकि बाकि जानी की तयारी में है 

खाकी का खौफ और मौत...

Tuesday, 27 November 2012 0 comments


लखीमपुर खीरी । रफ़्तार 24 न्यूज़ 

गोपाल गिरी। खाकी का खौफ और पुलिस की हय्वानियत  से बचने के लिए डरे एक युवक ने खुद्कुसी कर ली है मौत के लिए मजबूर कर देने वाली पुलिस ने युवक को इस कदर खौफजदा कर दिया की उसे अपनी जिन्दगी पुलिसिया कहर के आगे मामूली नजर आई /इश्क के चक्कर में साली को लेकर भाग  निकलने का फैसला युवक साधन सरकार के लिए मौत का फैसला बन गया / ससुर द्वारा पुलिस से बेटी भगा ले जाने की शिकायत पर बेलगाम बनी पुलिस ने गाँव  जाकर साधन सरकार को इस कदर भयभीत कर दिया की उसने पुलिस द्वारा पिटाई और बेइज्जती  के डर  से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली/ खाकी के नीचे छुपे हय्वानो ने पहले तो साधन को सरेराह गालिया दी और फिर उसे लम्बे समय तक जेल जाने का खौफ दिखाया तो साधन के कदम मौत की तरफ बढने लगे / साधन हाथ जोड़ता रहा लेकिन पुलिस के सिपाही नहीं माने और उसे गाँव से उजाड़ कर भगा देने का फरमान तक सुना डाला / साली को भगाने को लेकर हुई जघसाई और ऊपर से पुलिस का कहुफ़ जिससे साधन इस कदर घबरा गया की उसने अपनी जिन्दगी ख़त्म कर लेने का फेसला ले लिया/ गाँव गए सिपाहियों के जाते ही साधन ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
वी ओ 1-  थाना मोहम्मदी के गाँव  मियाँपुर का रहने वाला साधन सरकार (बंगाली)जो दो साल पहले हुई शादी के बाद अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ रह रहा था लेकिन इसी बीच उसकी साली उसकी जिन्दगी में ग्रहण बनकर आ गई / साली से इश्क के बाद उसकी पत्नी और बच्चे भी उसे बेगाने  लगने लगे जिसकी जानकारी होने पर साधन की पत्नी ने जब विरोध जताना शुरू कर दिया तो साधन अपनी साली शर्मीली को लेकर फरार हो गया / एक साल तक साली को लेकर फरार रहने वाला साधन जब अपने गाँव मियापुर वापस आया तो उसके ससुर द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस के दो सिपाही करूणा  शंकर मिश्रा , और शुशील कुमार मिश्रा उसे डराने पहुच गए/ बन्दर घुडकी से काम चल जाता लेकिन बेलगाम पुलिस ने क़ानून ताक पर रखकर उसे इतना मानसिक प्रताड़ना दे दी की आखिकार उसको आत्मह्त्या का आत्मघाती फैसला लेना पडा।

बेवफाई बनी मौत

Thursday, 22 November 2012 0 comments


गोपाल गिरी । रफ़्तार 24 न्यूज़ 

 लखीमपुर खीरी। वो किसी और की पत्नी थी लेकिन पति की मौत के बाद अब वो बेवा हो चुकी थी अकेलेपन का फायदा उठाकर उसका देवर चाहने लगा था जिसने नाजायज रिश्ता भी बना लिया था। वेवा हो चुकी चम्पा देवी की जिन्दगी में जब गाँव का दुसरा युवक आ गया तो नाजायज रिश्ते परवान चडने लगे।  एक तरफ देवर और दुसरी तरफ प्रेमी के इश्क में गिरफ्त महिला ने दोनों से अपने नाजायज रिश्ते जारी रखे जिससे एक खौफनाक खूनी मोड़ आ गया / देवर से रिश्तो को हमेशा के लिए तोडने का दवाब बना रहा छैलू जब चम्पा से अपनी बात मनवा नहीं पाया तो उसने चम्पा की गला दबाकर ह्त्या कर दी और शव को गली में फेक दिया / वेवा महिला की ह्त्या के पीछे उसके जेठ को नामजद किया गया था लेकिन पुलिस ने मामले का सही खुलासा करके देवर और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है /
शहर कोतवाली की संकटा देवी चौकी मोहल्ले में दस दिन पहले गली में एक वेवा महिला का शव बरामद हुआ जिसकी तफ्तीश में जुटी पुलिस ने आखिरकार महिला के हत्यारों को तलाश ही लिया / अवैध संबंधो के खूनी भवर में फसकर जान गवाने वाली महिला को इस बात का कतई अंदाजा नहीं था कि दो नावो पर सफ़र करना उसके लिए मौत का सबब बन जाएगा / प्रेमी छैलू ने शिवालापुर की चम्पा को संकटा देवी मोहल्ले में शाजिश के तहत अपने दोस्त मटरू के कमरे पर बुलाया और यही उसकी गला दबाकर ह्त्या कर दी।

महिलाओं ने की सेक्स हडताल

0 comments

कोलंबिया। महिलाओं ने अपने पति और बॉयफ्रेंड के साथ सेक्स करने पर रोक लगा दी। यह घटना कोलंबिया के एक शहर की है। महिलाओं ने सेक्स न करने पर तब तक रोक लगा दी कि जब तक वह गांव को दूसरे जगहों से जोडने वाली सडक को बनवा नहीं देते। 

महिलाओं को कहना था कि यही एक सडक है जो गांव को शहर से जोडती है। इस पर सिर्फ 50 मील की दूरी तय करने में 10 घंटे लग जाते हैं। हमारे पति और बॉयफ्रेंड के इस हरकत से परेशान हैं कि वे मेयर या गवर्नर से कहकर इस सडक को ठीक नहीं करवा पा रहे हैं।

उनका कहना है कि हम चाहते हैं कि हमारे पति सडक बनवाने के लिए प्रयास करें। हालांकि, यह हडताल सिर्फ 5 दिन चली, क्योंकि पतियों ने इस हडताल के खिलाफ भूख हडताल शुरू कर दी।

source:khaskhabar

फ्री मे करें कुंवारी लडकी से शादी!

0 comments

पेइचिंग। अगर आप किसी लडकी शादी करे और शादी के कुछ दिन बाद वो आपको छोडकर चली जाए तो आपकी तो परेशानी बढ जाएगी। लेकिन चीन में ऎसे परेशान लोगों के लिए अलग ही तरीका निकाला है। चीन के मैरिज ब्यूरो ने वहां के लोगों को लुभाने के लिए विज्ञापनों के जरिये अजीब तरह की कवायद शुरू किया है।

विज्ञापनों के द्वारा यहां के मैरिज ब्यूरो ने कहा है कि अगर कोई चीनी पुरूष किसी वियतनाम की महिला से शादी करता है और वह भाग जाती है तो बदले में वें उसकी वियतनाम की कुंवारी लडकी से मुफ्त में शादी करवाएंगे।

एक रिपोर्ट के अनुसार मैचमेकिंग एजेंसियों ने अपने नए विज्ञापन में कहा है कि चीनी पुरूष वियतनाम की कुंवारी लडकी से 3 महीनों में शादी कर सकते हैं, बस इसके लिए उन्हें 32 हजार डॉलर देने होंगे। इसके साथ ही विज्ञापन में इस बात का भी भरोसा दिलाया गया है कि लडकी कुंवारी होगी और अगर वह शादी के बाद भाग जाती है तो एक साल के भीतर दूसरी शादी करवाई जाएगी। चीन में महिलाओं को खरीदने की खबर के खुलासे के डर से लोग पत्नी के खोने की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराते। चीन में सेक्स रेश्यो असंतुलित होने के कारण कई चीनी पुरूष वियतनाम की महिलाओं से शादी कर रहे हैं।

Source:Khaskhabar

'अस्मत' का सौदा कर इन लड़कियों ने मिटाई पैसों की भूख!

0 comments


हम में से अधिकांश अपने कौमार्य की कीमत पर धन कमाने के बारे में शायद सोच भी नहीं सकते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि कुछ महिलाओं को अपनी वर्जिनिटी के लिए कीमत वसूलने का एक अच्छा रास्ता मिल गया है।
हाल ही में 20 साल की ब्राजीलियन युवती कैटेरिना मिग्लोरिनी ने अपनी वर्जिनिटी कीमत चार करोड़ रुपए लगाई थी। उन्होंने मीडिया को अपनी वर्जिनिटी बेचने का कारण घरों के निर्माण के लिए पैसे दान करने की बात कही।
पैसे जुटाने का यह रास्ता बहुत ही साहसिक फैसला होने के साथ ही काफी रचनात्मक भी हैं। हालांकि, महिलाओं का जल्द पैसा कमाने का यह तरीका कहीं से भी सही नहीं ठहराया जा सकता है, लेकिन इसके बावजूद भी पिछले कई सालों में ऐसी खबरें आती रहीं हैं।
आइए डालते हैं ऐसी ही कुछ युवतियों/महिलाओं के बारे में जिन्होंने पैसे कमाने के लिए अपनी वर्जिनिटी को दांव पर लगा दिया।

कैटेरिना मिग्लोरिनी -
20 साल की ब्राजीलियन युवती कैटेरिना मिग्लोरिनी ने अपनी वर्जिनिटी कीमत चार करोड़ रुपए लगाई थी, जिसे हासिल किया जापान के नात्सू ने। मीडिया को अपनी वर्जिनिटी बेचने का कारण बताते हुए कैटेरिना ने कहा कि वे इस नीलामी से मिलने वाली 90 प्रतिशत रकम सांता कैटेरिना में बनने वाले घरों के निर्माण के लिए पैसे दान करेंगी।


नताली डायलेन -
सकरामेटो स्टेट से वूमेंस स्टडीज में बैचलर डिग्री हासिल करने वाली नताली डायलेन ने हावर्ड स्टर्न में आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए अपनी वर्जिनिटी बेचने की पेशकश की थी। नताली नेवादा के एक कुख्यात ब्रोथल में काम किया और वहीं उसकी मुलाकात एक बिजनेसमैन डेनिस हफ से हुई। ऐसी अफवाहें भी सामने आईं कि इसके लिए उन्हें 3.7 मिलियन डॉलर का भुगतान किया गया, लेकिन डेनिस हफ के अनुसार, उन्होंने नताली की वर्जिनिटी के लिए केवल ढ़ाई लाख डॉलर खर्च किए।


“Ungirl” -
नताली डायलेन के नक्शेकदम पर चलते हुए अनगर्ल नाम से न्यूजीलैंड की एक वर्जिन लड़की ने अपने कौमार्य की बोली के लिए ineed.co.nz पर पोस्ट किया। अपनी इस बोली के लिए उनके पास 1200 से ज्यादा प्रस्ताव आए, जिनमें से उसने 32 हजार डॉलर रकम वाला ऑफर स्वीकार किया।



एलिना पर्सिया -
 
रोमानिया की रहने वाली टीनएजर एलिना पर्सिया ने अपनी वर्जिनिटी बेचने का फैसला कम्प्यूटिंग डिग्री की पढ़ाई हासिल करने के लिए किया था। 18 साल की एलिना की वर्जिनटी को 45 साल के एक इटालियन बिजनेसमैन ने 14 हजार डॉलर में खरीदा। हालांकि, एलिना के एक स्कूल टीचर का मानना था कि वे पढ़ाई छोड़ने के बाद वर्जिन रहीं होंगी, इस पर उन्हें शक है।




रोजी रीड -
 
ब्रिटेन की 18 वर्षीय लेस्बियन गर्ल रोजी रीड ने अपनी वर्जिनिटी की कीमत लगभग साढ़े 13 हजार डॉलर लगाई। रोजी ने ऐसा ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए अपने कौमार्य की बोली लगाई थी। उनके इस ऑफर को लपका 44 वर्षीय एक इंजीनियर और दो बच्चों के तलाकशुदा पिता ने। बाद में रोजी को अपने इस फैसले पर काफी पछतावा हुआ। वे और उनके पार्टनर जेस कैमरन इस बात पर काफी रोए भी। लेकिन, अब पछताय होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत।

राफेला फिको -
 
निहायत खूबसूरत बिकिनी मॉडल व रियलिटी शो स्टार राफेला अपनी वर्जिनिटी केवल और केवल फेमस होने के लिए बेचना चाहती थी। 20 साल की उम्र तक राफेला वर्जिन रहीं, लेकिन उसके बाद तो वे पैसे और पब्लिसिटी के लिए बिल्कुल बेशर्म हो गईं। राफेला ने 1.8 मिलियन डॉलर की रकम मिलने पर अपनी पैंटी उतारने का वादा किया। और साथ ही यह भी कहा कि अगर सामने वाले इंसान को वे पसंद नहीं आईं तो वे केवल एक गिलास वाइन साथ पीकर उन्हें हमेशा के लिए भूल सकता है। संभवतः फिको ने इन पैसों का उपयोग अपनी एक्टिंग क्लासेज व घर बनाने के लिए किया होगा।

ग्रेसिएला याताको -
 
आकर्षक शरीर की मालकिन 18 साल की ग्रेसिएला ने ही वर्जिनिटी बेचने का ट्रेन्ड स्थापित किया। 2005 में खबरों की सुर्खियों में आई ग्रेसिएला के कंधों पर अपनी मां के मेडिकल बिलों व छोटे भाई की देखभाल करने का भार था। अपनी मां के बिलों व छोटे भाई की खातिर उसने एक अभूतपूर्व फैसला करते हुए अपना कौमार्य सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को बेचने की पेशकश कर दी। जहां एक ओर उन्हें एक कनाडाई नागरिक से 1.5 मिलियन डॉलर का ऑफर मिला तो वहीं देशवासियों ने उनके इस कदम की काफी भर्त्सना की और सामाजिक तौर पर भी उनकी काफी बेइज्जती की गई। इस कारण उसने अपना यह फैसला बदल लिया।


The Gumtree Girl -
 
16 साल की एक आयरिश-कैथोलिक स्कूल गर्ल पैसों के लिए अपनी वर्जिनिटी बेचना चाहती थी। हालांकि, इस लड़की का नाम किसी को पता नहीं था, लेकिन इसने एक ट्रेडिंग वेबसाइट 'गमट्री' पर अपने कौमार्य की नीलामी लगाने का ऐड दे दिया। उसने इसके पीछे कारण बताया था कि वह ऐसा अपने आर्ट स्कूल के लिए पैसे जमा करने के लिए कर रही है। एक अंडरकवर रिपोर्टर ने 10 हजार डॉलर की रकम पर उसकी वर्जिनिटी खरीदी। इसके पीछे रिपोर्टर का मकसद यह जानना था कि कहीं यह ऐड फर्जी तो नहीं था। लड़की जो वास्तव में अपने वर्जिनिटी बेचने का दावा कर रही थी, की पहचान रिपोर्टर द्वारा पता लगा लेने के बाद अपनी बीत से पलट गई। उसने इसे केवल मजाक कह कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की।

Source:Bhaskar

सविता की मौत की जांच में नहीं होगी जनता की भागीदारी

0 comments


रानी कश्यप । रफ़्तार 24 न्यूज़ 


लंदन। आयरलैंड ने भारतीय डेंटिस्ट सविता हलप्पनवार की मौत की जाच में जनता की भागीदारी की मांग ठुकरा दी है। यह मांग सविता के पति ने आयरलैंड सरकार से की थी। आयरलैंड ने साफ किया कि जाच को मौजूदा स्वरूप में ही आगे बढ़ाया जाएगा।

सविता हलप्पनवार
प्रधानमंत्री एंडा कैनी ने सविता के पति प्रवीण हलप्पनवार के जाच में सहयोग करने से इंकार करने पर जाच दल से तीन डॉक्टरों को हटा दिया। हालाकि प्रवीण ने इसे नाकाफी बताया है और जाच में मदद से इंकार किया है। इस पर प्रधानमंत्री कैनी ने प्रवीण से जाच में मदद करने की अपील की है। आयरिश स्वास्थ्य मंत्री जेम्स रेली ने कहा कि वह चाहते हैं कि हेल्थ एंड सिक्योरिटी एग्जीक्यूटिव (एचएसई) जाच जल्द से जल्द पूरी करें।

विवाद भी इसी को लेकर है। प्रवीण चाहते हैं कि जाच में एचएसई का दखल न हो। जाच दल से हटाए गए तीनों डॉक्टर गैलवे यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल से हैं। इस मामले की जाच के लिए सात सदस्यीय दल बनाए जाने के कुछ घटों के भीतर ही प्रधानमंत्री कैनी ने संसद में इन डॉक्टरों को दल से हटाए जाने की घोषणा की। कैनी ने भरोसा दिलाया, ये तीन डॉक्टर जाच दल का हिस्सा नहीं होंगे। इनकी जगह उन लोगों को शामिल किया जाए जिनका अस्पताल से कोई संबंध न हो। प्रवीण ने कहा, सिर्फ तीन डॉक्टरों को हटाना काफी नहीं है। उन्होंने हमसे चर्चा किए बगैर पैनल बना दिया। एचएसई के कारण ही मेरी पत्नी की जान गई है।

अरविंद केजरीवाल की पार्टी का नाम आम आदमी पार्टी

0 comments


रानी कश्यप । रफ़्तार 24 न्यूज़ 

भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियान को धार देने के लिये राजनीति में प्रवेश कर रहे अरविंद केजरीवाल की प्रस्तावित पार्टी का नाम आम आदमी पार्टी रखे जाने की संभावना है।

अरविंद केजरीवाल
कोर कमेटी के एक प्रमुख सदस्य ने बताया कि आम आदमी पार्टी नाम चुनाव आयोग में पंजीकृत कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
सदस्य ने यह दावा भी किया कि प्रस्तावित पार्टी में कांग्रेस और भाजपा की तरह अध्यक्ष पद नहीं होगा और न ही वामपंथी दलों की तरह इसमें महासचिव का पद होगा। पार्टी से जुड़े फैसले एक राष्ट्रीय कार्यकारिणी करेगी और इसमें समन्वय स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय संयोजक का पद होगा।
प्रस्तावित पार्टी का नाम आम आदमी पार्टी रखने का कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जनता की मांग पर पार्टी का नाम ऐसा रखा गया है, ताकि आम आदमी को यह महसूस हो कि एएपी सही मायने में उनकी नुमाइंदगी करती है।
सदस्य ने बताया कि इंडिया अगेंस्ट करप्शन की ओर से करायी गयी रायशुमारी में पहले ज्यादातर लोगों ने पार्टी का नाम ऐसा रखने का सुझाव दिया था, जिसमें स्वराज का जिक्र आता हो। ऐसे में पार्टी का नाम पहले स्वराज पार्टी रखे जाने पर विचार किया गया था।
उन्होंने कहा कि लेकिन, बाद में लोगों ने सुझाव दिया कि पार्टी के नाम में ऐसा कुछ होना चाहिए जिससे लगे कि यह आम आदमी की पार्टी है।
कोर कमेटी के सदस्य ने कहा कि पार्टी में आम सभा के रूप में राष्ट्रीय परिषद का गठन किया जाएगा और इसे लोकतांत्रिक स्वरूप देने के लिए अध्यक्ष और महासचिव जैसे पद के सृजन से बचने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि वामपंथी दलों के पोलित ब्यूरो की तरह ही पार्टी के संचालन से जुड़े फैसले राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिए जाएंगे। आईएसी के एक अन्य सूत्र ने बताया कि पार्टी के गठन के सिलसिले में आगामी शनिवार, रविवार और सोमवार को कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
रानी कश्यप 
उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रस्तावित पार्टी के लगभग 300 संस्थापक सदस्यों की बैठक होगी। इसी दिन पार्टी की आम सभा के तौर पर राष्ट्रीय परिषद का गठन किया जाएगा। पार्टी के संविधान और नाम की औपचारिक घोषणा भी इसी दिन की जायेगी। शनिवार को ही पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की ओर से राष्ट्रीय कार्यकारिणी का  चुनाव होगा।
सूत्र ने बताया कि रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि-स्थल राजघाट से एक रैली निकाली जाएगी। सोमवार को पार्टी के नाम की औपचारिक घोषणा की जाएगी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी अपने सदस्यों में से ही किसी एक को राष्ट्रीय संयोजक चुनेगी।
उन्होंने बताया कि पार्टी का संविधान बनकर तैयार हो चुका है। प्रस्तावित पार्टी की वेबसाइट भी बनकर तैयार है जिसकी सोमवार को ही शुरुआत की जाये

बिगबॉस' में दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला

0 comments


रानी कश्यप । रफ़्तार 24 न्यूज़ 


ज्योति आमगी.
कलर्स चैनल पर प्रसारित होनेवाले रियलिटी शो बिग बॉस-6 में जल्द ही दुनिया की सबसे छोटी कद की एक महिला दिखाई देगी. इस महिला का नाम है ज्योति आमगी.

ज्योति सिर्फ 62.8 सेंटीमीटर (तकरीबन दो फुट एक इंच) लंबी हैं. उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस ने दुनिया की सबसे छोटी महिला घोषित किया है.

वह इमाम सिद्दिकी के ‘बिगबॉस’ से बाहर होने के बाद वहां जा रही हैं. नागपुर की रहने वाली ज्योति 19 साल की 

स्पीक एशिया: यह ट्रायल था, अब शुरू होंगे पेआउट्स

0 comments

स्पीक एशिया ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा की है कि अब शीघ्र ही पेआउट्स शुरू होंगे और सभी को उनका भुगतान मिलेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि स्पीक एशिया के नाम पर चल रहे अनाधिकृत फेसबुक पेजों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


स्पीक एशिया के अधिकृत ब्लॉग speakasiaonlinemarketing.blogspot.in पर जारी सूचना में बताया गया है कि कुछ लोग स्पीक एशिया के नाम पर अनाधिकृत तौर पर बेवसाइट, ब्लॉग एवं फेसबुक पेज संचालित कर रहे हैं, जबकि स्पीक एशिया का एकमात्र अधिकृत ब्लॉग speakasiaonlinemarketing.blogspot.in ही है। इसके अलावा जो भी अपने आप को स्पीक एशिया का अधिकृत सूचनादाता कहता है वो गलत है और ऐसे संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

इसके अलावा इसी सूचना में खुशी की खबर यह दी गई है कि पिछले दिनों जो पेमेंट्स भेजे गए थे वो केवल एक ट्रायल था। यह ट्रायल जारी है और जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी सभी भुगतान कर दिए जाएंगे। किसी भी प्रकार की चिंता न करें।

कुल मिलाकर एक्सिट आप्शन के पेमेंट को लेकर जो अफवाहों का बाजार गर्म था। स्पीक एशिया प्रबंधन ने आज उस पर विराम लगा दिया है एवं स्पष्ट कर दिया है कि वो शीघ्र ही भुगतान करने जा रही है। सनद रहे कि यह पूरी की पूरी अफवाहें भी केवल इसीलिए फैलीं क्योंकि स्पीक एशिया प्रबंधन की ओर से कोई अधिकृत सूचना नहीं दी गई थी।

यह रहा स्पीक एशिया द्वारा जारी पत्र:

21/11/2012

Dear SpeakAsians,

 A few pages such as speakasia online support are fraudulently claiming to be the official company pages in the social networking sites such as Facebook. We would like to state that the company has only one official medium of communication that is Speakasiaonlinemarketing.blogspot.com. Anybody else claiming to represent the company is doing so falsely and the company is initiating strict legal action against such websites & social networking sites. 
On the payout front, the company had sent out the first set of test remittances to the bank accounts of some of the panelists. The company at the moment is collating the data as to who all have received it and for those who didn't get it, the company is identifying the cause and finding remedial solutions for it. Once this exercise is complete the company will then start the payout process in full swing.


Warm Regards,
 SpeakAsia Corporate Marketing Team

जन्मदिन की शुभकामनाऐं ....बिल्कुल मुफ्त

0 comments






रफ़्तार 24 न्यूज़ 

 पर अपने दोस्तों/रिश्तेदारों को जन्मदिन की बधाई दें।

बिल्कुल मुफत


अपना शुभकामना संदेश
editor@raftaar24news.com
पर ईमेल करें

काशीपुर कभी नहीं भूलेगा 19 नवम्बर 2012

Wednesday, 21 November 2012 0 comments


दहशत के साए में हैं काशीपुरवासी 


काशीपुर/रूद्रपुर । रफ़्तार 24 न्यूज़ 

काशीपुर सामूहिक नरसंहार की पल पल की
 जानकारी एक ही जगह बस ऊपर दिए फोटो पर क्लिक करें 
मंगलवार, 19 नवम्बर 2012 काशीपुर के इतिहास में काले अक्षरों से लिखा जाएगा। सामूहिक नरसंहार में 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। यह दिन काशीपुर का कोई नागरिक नहीं भूला पाएगा।
आज गुरूवार सुबह को माहौल में कुछ शांति दिखाई दी। लोगों के लिए बीते दो दिन बहुत बुरे सपने की तरह रहे। जिन लोगों को शहर से बाहर जाना था, वे सुबह ही रवाना हो गए। अभी माहौल शांत बना हुआ है। मगर सरेआम हुए सामुहिक नरसंहार के बाद लोगों में दहशत व्याप्त हो गयी है। बच्चों को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा। वहीं बड़े भी बहुत जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं। बाजार खुल चुका है, लेकिन दुकानदारों के मन में अब भी दहशत है कि कहीं आज फिर तो कोई बवाल नहीं होगा। इसी डर के कारण काफी दुकानदारों ने दुकानें नहीं खोलीं हैं।
उधर शहर से सटे शहर व गांवों में भी दहशत व्याप्त है। लोग अपने रिश्तेदारों/परिजनों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। बुधवार को शहर से सटे जसपुर, ठाकुरद्वारा आदि शहरों में मस्जिदों में तीन मुस्लिम समुदाय के लोगों के इंतकाल का ऐलान किया  गया। जिससे वहां कोहराम मच गया। 
अन्य शहरों व गांवों से लोग अभी भी काशीपुर आने से कतरा रहे हैं। स्कूल, काॅलेजों का आज भी अवकाश है।
.....दुआ कीजिए हालात सामान्य रहें। 

लोग करते रहे विरोध, होता रहा अश्लील डांस और गंदी कॉमेडी!

0 comments


जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी में लॉ कॉलेज मार्निंग के छात्रसंघ अध्यक्ष के कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जाते ही मंच पर अश्लील डांस शुरू हो गया। गहलोत के सामने तो लोक नृत्य व गायन आदि होता रहा। उनके जाते ही प्रोफेशनल डांसर स्टेज पर आ गई और बहुत ही कम कपड़ों में अश्लील नृत्य करने लगीं। इसे देखकर वहां मौजूद शिक्षकों और गर्ल्स ने आपत्ति भी जताई लेकिन फिर भी छात्रसंघ के अधिकारियों ने इसे रोकने की कोशिश नहीं की।
 
केवल अश्लील डांस ही नहीं अश्लील कॉमेडी भी

इस कार्यक्रम में केवल अश्लील डांस ही नहीं हुआ अश्लील कॉमेडी भी की गई। कॉमेडियन रामधन गुर्जर को भी कार्यक्रम में बुलाया गया और वह मंच से ही अश्लील चुटकुले सुनाता रहा। कार्यक्रम में काफी संख्या में लड़कियां भी मौजूद थीं जो खुद को काफी असहज महसूस कर रही थीं।


फोटोज में देखिये अश्लीलता भरा डांस 
































Source: Bhaskar

नए RAUNCHY अवतार में सामने आईं सनी लियोनी

0 comments


पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोनी 'जिस्म 2' के बाद से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं।
'जिस्म 2' में अपने हॉट अवतार से सबको मदहोश कर देने वाली सनी एकता कपूर की अगली फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' में भी बेहद बोल्ड अवतार में नजर आएंगी।
सनी ने हाल ही में अपनी नई वेबसाइट पर कुछ नई तस्वीरें अपलोड की हैं जिसमें वह पहले से ज्यादा सेक्सी नजर आ रही हैं।



आप भी देखिए सनी के नए हॉट अवतार की कुछ तस्वीरें और उनसे जुडी कुछ रोचक जानकारियां:

पेंटहाउस मैगजीन के फोटोग्राफर जे एलेन से मिलने के पहलेसनी ऑरेंज  काउंटी में एक नर्स की पढ़ाई कर रहीं थीं।

पेंटहाउस मैगजीन के फोटोग्राफर जे एलेन से मिलने के पहलेसनी ऑरेंज  काउंटी में एक नर्स की पढ़ाई कर रहीं थीं।





2004 में टीन एजर्स के लिए आई फिल्म 'द गर्ल नेक्सट डोर' में उन्होंने एक्टिंग की थी।
इस पॉर्न स्टार के माता-पिता ने उनका नाम एक कैथोलिक स्कूल में लिखवा दिया था, क्योंकि उन्होंने सोचा कि सिख परिवार में पली-बढ़ी होने के कारण उसे एक पब्लिक स्कूल में कठिनाइयां आ सकती हैं।



2010 में सनी को 'मैक्सिम' मैगजीन ने टॉप 12 पॉर्न फिमेल स्टार्स में शामिल किया था।







सनी ने 2005 में एमटीवी इंडिया के लिए रेड कार्पेट रिपोर्टर की भूमिका निभाई थी।












कैसी लगी हमारी पेशकश ....जरुर बताइएगा ...






Source: Bhaskar

'आसान मौत मरा कसाब, खूब तड़पाकर निकालनी थी इस खूनी की जान'

0 comments


सारा देश  26/11 के मुख्य आरोपी अजमल कसाब को फांसी दिए पर खुश है। वहीं फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा अजमल कसाब को फांसी दिए जाने के तरीके से कुछ खास खुश नहीं हैं।
राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा,अगर मैं कसाब को फांसी पर लटकाता तो कसाब को पहले उन सारे पीड़ितों की तस्वीर दिखाता जिनकी जान उसकी वजह से गई। 
ज्यादातर भारतीय चाहते थे कि कसाब को पहले खूब टॉर्चर किया जाता और तड़पाया जाता और फिर उसे फांसी दी जाती।उसे इतनी आसान मौत नसीब नहीं होनी चाहिए थी।'रामू 26/11 हमलों पर एक फिल्म भी बना रहे हैं।
Source: Bhaskar

माननीय मुलायम सिंह यादव : जन्म दिवस की शुभकामनायें।

0 comments

माननीय मुलायम सिंह यादव जी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष 

माननीय मुलायम सिंह यादव जी को 
74 वें जन्मदिवस 
22 नवंम्बर, 2012
के शुभ अवसर पर 
रफ़्तार 24 न्यूज़ टीम की ओर से 
हार्दिक शुभकामनायें ...



आप अपने परिचितों को मुफ्त में जन्मदिन एवं शादी की साल गिरह की शुभकामनायें दे सकते हैं। बस पर editor@raftaar24news.com ईमेल करें।

प्रधान सहित 14 के खिलाफ रिपोर्ट, एक दबोचा, बवाल जारी

0 comments



सिख-मुस्लिम विवाद


काशीपुर/रूद्रपुर । रफ़्तार 24 न्यूज़  टीम

मंगलवार को सिख-मुस्लिम विवाद की 3 मुस्लिम समुदाय के लोग भेंट चढ़ गए। इससे पुलिस प्रशासन सहित पूरे जिले में हड़कंप मच गया। लोग सड़कों पर उतर आए। जाम लगा दिया गया। साथ ही शहर से सटे उत्तर प्रदेश के ठाकुरद्वारा में भी दहशत का माहौल रहा।
सड़क पर जमा मुस्लिम समुदाय के लोग। घंटों तक किया हाई वे जाम।  -फोटो-रफ़्तार 24 न्यूज़ 
मंगलवार को  हुए विवाद के बाद बुधवार को पुलिस प्रशासन ने कचनालगाजी के प्रधान महेन्द्र सिंह समेत 14 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारियों में जुट गयी । आरोपियों की धरपकड़ के लिए पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश को पुलिस व एसओजी की पांच टीमें रवाना हो गयी हैं। रिपोर्ट बांसखेड़ा निवासी सिराजुद्दीन पुत्र इस्लामुद्दीन द्वारा दर्ज करायी गई है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने एक आरोपी हरबैल सिंह को दबोच लिया है।


कई बार हुआ लाठीचार्ज, भीड़ को खदेड़ने में छूट गए पसीने

काशीपुर। ग्राम गिन्नीखेड़ा में विवादित भूमि पर मृतकों के शव दफनाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। परन्तु पुलिस व पीएसी ने कई बार राउंड लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ने का प्रयास किया। लाठीचार्ज करने में पुलिस के पसीने छूट गए। पूरे दिन शहर में तनाव रहा। अन्त में बीच का रास्ता निकाल शव को दफन कर दिया गया।

आज हुई फायरिंग की नहीं हुई अभी पुष्टि

काशीपुर। पूरा शहर जलता रहा। कोई घर से बाहर निकलने का साहस नहीं जुटा पाया। शाम तक मिल रहीं फायरिंग व पथराव की खबर की पुष्टि नहीं हो पायी है। 
समाचार लिखे जाने तक शहर में काफी बवाल हो रहा है। इस दौरान काफी अफवाहें सुनने को मिल रहीं हैं। खबर की पुष्टि होते ही प्रकाशित किया जाएगा। रफ़्तार 24 न्यूज़ की टीम शहर में जुटी हुई है।




आज भी रहा अफवाहों का बाजार गर्म

0 comments

काशीपुर सामूहिक नरसंहार की पल पल की जानकारी एक ही जगह बस ऊपर दिए फोटो पर क्लिक करें 


काशीपुर। रफ़्तार 24 न्यूज़ 
मंगलवार को हुए विवाद के बाद बुधवार को भी अफवाहों का बाजार गर्म रहा। उधमसिंहनगर के काशीपुर से खबर आ रही है कि बुधवार को दोपहर बाद दोनों पक्षों में  पथराव एवं फायरिंग हुई है। खबर की पुष्टि अभी नहीं हुई है। विस्तृत जानकारी मिलते ही प्रकाशित किया जाएगा।
मंगलवार को काशीपुर के गांव बांसखेड़ा में मस्जिद की जमीन को लेकर विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। एक पक्ष की ओर से फायरिंग की गयी थी, जिसमे 3 मुस्लिम समुदाय के लोगो की मौत और दर्जनों घायल हो गए थे। शहर में कर्फयू जैसी स्थिति हो गयी थी।
बुधवार को भी हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं। सुबह के वक्त बस सेवाऐं ठप थीं। दुकानें, बाजार पूरी तरह बंद था। दोपहर को हालात सामान्य होते देख बाजार खुलने लगे, लेकिन दोपहर बाद हालात फिर बिगड़ गए। सूचना मिली है कि दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए हैं। दोनों ओर से फायरिंग की जा रही है। हालांकि समाचार की पुष्टि नहीं हो पायी है। 

कुछ घंटों के अंदर ही विस्तृत जानकारी प्राप्त कर प्रकाशित कर दिया जाएगा-एडिटर

माधुरी-जूही साथ-साथ...

0 comments


रानी कश्यप । रफ़्तार 24 न्यूज़ 
माधुरी दीक्षित और जूही चावला में कभी टॉप पोज़िशन को लेकर जंग छिड़ी थी। तब कोई इन दोनों को साथ कास्ट करने के बारे में सोच भी नहीं सकता था, लेकिन ऐसा आज मुमकिन है।

सुनने में आया है कि ये दोनों सीनियर ऐक्ट्रेस अनुभव सिन्हा की 'गुलाबी गैंग' में साथ नज़र आएंगी। फिल्म में दो स्ट्रॉन्ग परफॉर्मर्स की जरूरत थी। माधुरी को तो अनुभव ने बहुत पहले ही साइन कर लिया था, लेकिन सेकंड लेडी की तलाश अब जाकर जूही पर खत्म हुई। अनुभव बताते हैं, 'यह फिल्म दो स्ट्रॉन्ग फीमेल कैरेक्टर्स पर बेस्ड है और इसके लिए माधुरी व जूही से बेहतर कॉम्बिनेशन हो भी नहीं सकता था। दोनों ही परफॉर्मेंस और स्टेटस में बेहतर हैं।'

'गुलाबी गैंग' यूपी के बुंदेलखंड की उपेक्षित और सताई गईं महिलाओं का एक ग्रुप है। 'बिग बॉस' में नजर आ चुकीं संपत पाल इसी की लीडर हैं। हालांकि, कुछ लोग इस फिल्म को संपत की लाइफ से इंस्पायर्ड भी बता रहे हैं, लेकिन अनुभव ने इससे इनकार किया है

इस तरह से हुआ कसाब का "THE END"

0 comments


रानी कश्यप, नई दिल्ली। रफ़्तार 24 न्यूज़ 
मुंबई का मुजरिम आखिरकार अपने अंजाम तक पहुंच ही गया। कसाब की दया याचिका खारिज होने के बाद कसाब का फांसी पर लटकना तय था। उसे जिंदा रखने की कोई भी वजह नहीं दिख रही थी, क्योंकि मुंबई अटैक मामले में भारत अपनी जांच पूरी कर चुका है। ऐसे में कानूनन कसाब को बिना वक्त गंवाए फांसी पर लटकाना जरूरी था।

कसाब एक हाई प्रोफाइल आतंकी था, जिस पर पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया की निगाहें थीं। ऐसे में सरकार चाहती थी कि कसाब को फांसी चढ़ाने के मामले को ज्यादा हाइप न मिले। ऐसे में सरकार ने कसाब को चुपचाप फांसी पर चढ़ाने का फैसला किया। भारत सरकार नहीं चाहती थी कि नैशनल और इंटरनैशनल मीडिया में इसे लेकर शोर-शराबा हो। कसाब को मिली सजा को पूरा करने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई, जिसने तय प्रोग्राम के तहत ऐक्शन लिया। कसाब को फांसी पर लटकाने के पूरे प्लान ऑफ ऐक्शन को नाम दिया गया- ऑपरेशन एक्स।

कसाब को फांसी देने के पूरे ऑपरेशन को पूरी तरह से सीक्रेट रखा गया था। इसे अंजाम देने के लिए 17 ऑफिसर्स की स्पेशल टीम बनाई गई थी, जिनमें से 15 ऑफिसर मुंबई पुलिस से ही थे। जिस वक्त ऑपरेशन-X को अंजाम दिया जा रहा था, उस दौरान 17 में से 15 ऑफिसर्स के फोन बंद थे। इनमें से सिर्फ ऐंटि-टेरर सेल के चीफ राकेश मारिया और जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस देवेन भारती के सेलफोन ऑन थे।


केन्द्रीय गृह मंत्रालय की निगरानी में चल रहे 'ऑपरेशन-X' के तहत कसाब को 19 नवंबर को ही आर्थर रोड जेल से पुणे की यरवडा जेल शिफ्ट कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान उसे जानकारी दे दी गई थी, कि उसकी दया याचिका खारिज हो गई है। कसाब को यह भी बता दिया गया था कि उसे फांसी कब दी जानी है।

फांसी चढ़ाए जाने से पहले ऑफिसर्स ने जेल मैन्युअल का पूरा पालन किया। कसाब के मामले में भी वही नियम अपनाए गए, जो आम कैदियों को फांसी चढ़ाते वक्त अपनाए जाते हैं। सुबह फांसी पर लटकाने से पहले डॉक्टरों ने कसाब का चेकअप किया। इसके बाद कसाब से उसकी अंतिम इच्छा के बारे में पूछा गया, जिसके जवाब में कसाब ने कहा कि मेरी कोई अंतिम इच्छा नहीं है। साथ ही वसीयत के बारे में भी उसने कहा कि उसकी कोई वसीयत नहीं।

खबरें हैं कि आखिरी वक्त में उसने जेलर से बात करते हुए अपनी गलती भी स्वीकार की। न्यूज चैनलों के मुताबिक उसने कहा, 'अल्लाह मुझे माफ करे, ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी।' इसके बाद कसाब को फांसी दे दी गई। इसके बाद डॉक्टरों ने कसाब के शरीर की जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है यरवडा जेल कैंपस में उसी दिन एक कब्र खोद ली गई थी, जिस दिन कसाब को यहां शिफ्ट किया गया था। फांसी पर लटकाए जाने के तुरंत बाद गुपचुप तरीके से कसाब की लाश को इस कब्र पर ले जाकर दफना दिया गया। इस दौरान इस बात पूरा ख्याल रखा गया कि किसी को कसाब की कब्र के बारे में पता न चल सके।

हालांकि, यरवडा जेल में 2 दिन से चल रही सरगर्मियों की वजह से 20 नवंबर शाम तक मीडिया में इस बात की सुगबुगाहट थी, कि कसाब को फांसी दी जा सकती है। लेकिन इस बात की पुष्टि तभी हुई, जब 'ऑपरेशन-X' को सफलता से पूरा कर लिया गया। सुबह करीब 8 बजे महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर.आर. पाटिल ने इस बात का ऐलान किया कि कसाब को फांसी पर लटका दिया गया है। इस तरह से हुआ कसाब का 'द एंड'।


फेसबुक पर हुआ लव, सामने आया तो...

Tuesday, 20 November 2012 0 comments


किशनी (मैनपुरी)। सोशल साइट फेसबुक पर शुरू हुई दोस्ती प्यार में बदली, एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमे खाने लगे। प्रेमी से मिलने किशनी पहुंची युवती का फेसबुक प्यार से सामना हुआ तो वह चकरा गई। वह कोई उसका हम उम्र नहीं बल्कि  उसके दादा की उम्र का अधेड़ था। फर्जी पहचान से उससे चैटिंग करता था। युवती आखिरकार उस बुजुर्ग लव गुरू को कोसती हुई वापस दिल्ली लौट गई।

फेसबुक पर इस प्रेम कहानी की शुरूआत लगभग छह माह पूर्व हुई थी। युवती दिल्ली में  लाजपत नगर की रहने वाली है और दिल्ली में एक बैंक में लिपिक के पद पर नौकरी करती है। उसकी मैनपुरी के कसबा किशनी निवासी एक व्यक्ति से  फेसबुक पर दोस्ती हो गई। लगभग दो महीने तक चैटिंग होने के बाद एक-दूसरे को अपने मोबाइल नंबर भी दे दिए। मोबाइल फोन पर दोनों साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे ।

पहले युवती ने उसे फोन कर दिल्ली बुलाया लेकिन फेसबुक लव ने युवती को ही किशनी में महाविद्यालय के पास आने को कहा। प्यार के खुमार में डूबी युवती रविवार को किशनी महाविद्यालय पहुंच गई। काफी देर तक इंतजार के बाद भी जब उसका अनदेखा प्रेमी नहीं आया, तो उसने कार से गुजर रहे एक संभ्रांत व्यक्ति से उसके बारे में जानकारी ली। युवती ने उसे पूरी बात बताई।

संभ्रांत व्यक्ति ने नंबर जैसे ही डायल किया वृद्ध ने नंबर उठा लिया। व्यक्ति ने किशनी चौराहे पर आवश्यक काम से मिलने को कहा। वह युवती अपने सपनों के राजकुमार को सरप्राइज देने के लिए संभ्रांत व्यक्ति की गाड़ी में ही बैठ गई।  फेसबुक के प्रेमी की सूरत युवती के  सामने आई तो वह भौंचक रह गई। जिसके साथ वह जिंदगी गुजारने का अरमान लेकर यहां तक चली आई थी, वह 62 वर्ष का वृद्ध  था। युवती वृद्ध को कोसती हुई घर लौट गई। उधर, वृद्ध का कहना है कि वह तो ऐसे ही युवती से गप्पें मारने लगा था। उसे क्या पता था कि युवती वास्तव में किशनी आ जाएगी।
Source-amarujala

रफ़्तार 24 न्यूज़