Wednesday, 31 October 2012

फर्जी सदस्यों की मान्यता खत्म, हाईकोर्ट का खलील को झटका


मुस्लिम इंटर कॉलेज प्रबंधकीय विवाद 


मुरादाबाद। मुस्लिम इंटर कालेज ठाकुरद्वारा के चले आ रहे प्रबंधकीय विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया। फर्जी तरीके से सदस्य बनाकर खुद को प्रबंधक कहलाने वाले खलील सैफी को हाईकोर्ट ने बहुत बड़ा झटका दिया है। खलील सैफी द्वारा बनाए गए फर्जी सदस्यों की मान्यता हाईकोर्ट ने खत्म कर दी है। इसके बाद अब केवल प्रबंधक रफीक सैफी गुट के सदस्य ही मान्य रह गए हैं। इससे खलील सैफी गुट में मातम छाया हुआ है।
जनपद के शहर ठाकुरद्वारा के मुस्लिम इंटर कालेज में काफी लम्बे समय से विवाद चला आ रहा है। यहां प्रबंध समिति के दो गुट बन गए हैं। सूत्रों के अनुसार पूर्व प्रबंधक खलील सैफी की हरकतों से खफा होकर 90 फीसदी आजीवन सदस्यों ने खलाल सैफी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर सदस्यता खत्म करने करने का प्रस्ताव पारित कर दिया था। बेहद चतुर बुद्धि के खलील सैफी ने नियम विरूद्ध तरीके से रातों रात फर्जी सदस्य बना डाले। मुस्लिम एजुकेशन एसोसिएशन अध्यक्ष हाजी डा. मुहम्मद ताहिर ने इसे संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में चुनौती दी तो शिक्षा निदेशक ने उपजिलाधिकारी को मामले की जांच के लिए भेज दिया। उपजिलाधिकारी ने खलील सैफी गुट के सदस्यों को मान्यता दे दे थी।
मुस्लिम एजुकेशन एसोसिएशन अध्यक्ष हाजी डा. मुहम्मद ताहिर और प्रबंधक हाजी रफीक सैफी ने इसे उच्च न्यायालय में चुनौती दी तो बुधवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए उच्चन्यायालय ने खलील सैफी  गुट के सदस्यों की समिति की मान्यता खत्म कर सूची निरस्त करने का आदेश कर दिया। इससे खलील सैफी के नापाक इरादों पर विराम लग गया। खलील के गुट में मातम छा गया। 

नशीला पदार्थ पिलाकर विदेशी युवती से गैग रेप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में भारतीय मूल की एक विदेशी युवती को बंधक बनाकर बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को एक टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया। राजू नाम के टैक्सी चालक को सहारनपुर जिले के देवबंद तहसील अंतर्गत तल्हे़डी बुजुर्ग गांव से गिरफ्तार किया गया। 

पीç़डत युवती को यहीं कैद रखकर राजू दो साथियों के साथ मिलकर उसका बलात्कार कर रहा था। युवती मंगलवार को किसी तरह कैद से निकलकर पुलिस के पास पहुंची और अपनी दास्तां सुनाई। लंदन के साउथेम्पटन में रहने वाली 21 साल की युवती ने पुलिस को बताया कि वह 10 अक्तूबर को लंदन से चली थी। मुम्बई होते हुए वह 15 अक्तूबर को दिल्ली पहुंची। 

वहां उसके टैक्सी चालक ने उसके खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया और उसे तल्हे़डी बुजुर्ग गांव लाकर एक कमरे में बंद कर दिया। सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिल मिश्रा ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि मुकदमा दर्ज करके पीç़डता का मेडिकल कराया जा रहा है। सभी तथ्यों की गहन छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि टैक्सी चालक राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथियों की तलाश जारी है।
Source:khaskhabar

हैलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं, यूपी सरकार का आदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बढ रही दुर्घटनाओं को रोकने का नया तरीका ढूंढ निकाला है। सरकार ने इसके लिए अनोखा फरमान जारी किया है। सरकार ने ऎसा फरमान जारी किया है जिससे लोगों को अब हेलमेट पहनकर निकलना जरूरी होगा।

यूपी सरकार ने पेट्रोलपंप के मालिकों से निर्देश दिया है कि जो भी दुपहिया वाहन चालक के पास हेलमेट नहीं मिले तो उसे पेट्रोल नहीं दिया जाए। परिवहन मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने मंगलवार को सडक सुरक्षा के लिए बढाए गए कदम के तहत यह निर्देश जारी किया है।

साथ ही मंत्री ने परिवहन अधिकारियों व पुलिस को इस आदेश की पालना कराने को कहा गया है। इतना ही नहीं मंत्री ने परिजनों से भी कहा है कि वे अपने बच्चों को बिना हैलमेट वाहन नहीं चलाने दें।Source-khaskhabar

सऊदी अरब में शादी में आग, 25 की मौत

लंदन। सऊदी अरब में एक विवाह समारोह के दौरान आग लगने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 झुलस गए। मृतकों में अधिकतर महिलाएं एवं बच्चे हैं।

बीबीसी के अनुसार बुधवार को अबक्वेेक क्षेत्र के आईन बद्र गांव के एक घर में विवाह समारोह के दौरान सैकडों लोग जमा थे। तभी गोली चलने से हाई वोल्ट का बिजली का तार घर पर गिर गया और आग लग गई। 

बिजली का तार लोहे से बने एकमात्र प्रवेश द्वार से चिपक गया जिससे लोगों के निकलने का रास्ता बंद हो गया। इस घटना में 25 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। घायलों को अरामको एवं अबक्वेक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।> पूर्वी प्रांत के गवर्नर को घटना की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।


Source:khaskhabar

नाबालिग को बनाया हवस का शिकार


 

इंदौर। सांवेर के एक गांव में एक 15 साल की किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना की रिपोर्ट हुई है। करीब छह दिन पहले उसे तीन बदमाश घर से उठाकर जंगल में ले गए थे, वहां उसे धौंस-दपट देकर हवस का शिकार बनाया । 

इसके बाद बदमाश धमकी देकर भाग खड़े हुए। सांवेर पुलिस ने बताया कि यह सनसनीखेज घटना पिछले बुधवार की रात करीब आठ बजे कायस्थखेड़ी में हुई। वहां रहने वाली प्रीति (15) (बदला नाम) ने कल शाम परिजन के साथ थाने पहुंचकर उज्जैन के पिंटू उर्फ विनोद पिता प्रकाश जायसवाल, राकेश पिता शरद व जितेंद्र दोनों निवासी कायस्थखेड़ी के खिलाफ कार्रवाई की गई।

किशोरी ने पुलिस को बताया कि पिछले बुधवार दशहरे की रात आठ बजे तीनों बदमाश उसे अकेला देख घर से जान से मारने की धमकी देकर उठाकर जबर्दस्ती अपने साथ ले गए। प्रीति के घर के पीछे जंगल में एक खेत में ले गए। वहां जमीन पर पटक कर दो बदमाशों ने उसे पकड़ा तब तीसरे ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। बाद में उसके दोनों साथियों ने भी ने उसके साथ अपना मुंह काला किया। फिर उसे लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गए। 

डर के मारे खामोश रही
किशोरी ने पुलिस को बताया कि उस पर जुल्म ढाने वाले दरिंदों ने चेतावनी दी थी कि किसी को बताने पर वे उसकी हत्या कर देंगे। इस बात से डरी सहमी वह पांच दिन तक चुप्पी साधे रही। कल शाम उसने घर वालों को सारी बात बताई तब जाकर पुलिस कार्रवाई की गई। फिलहाल आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं। Source:patrika

1.90 करोड पाउंड में सेक्स टेप

इस खबर से रिअल्टी टीवी स्टार किम करदाशियां परेशान है क्योंकि करदाशियां और उनके पूर्व पुरूष मित्र रे जे को इस सेक्स टेप में कामोत्तेजक क्रियाओं में लिप्त दिखा गया है और यह सेक्स टेप एक करोड 90 लाख पाउंड में बिक्री के लिये उपलब्ध है।  

डेली स्टार की खबर के मुताबिक अश्लील श्रेणी के इस फुटेज में अब अलग रह रहे इस जोडे को कामोत्तेजक क्रियाओं में लिप्त दिखाया गया है। किम का एक अन्य वीडियो वर्ष 2007 में भी लीक हो गया था।

एक सूत्र ने कहा, ""यह निश्चित रूप से किम का वीडियो है। यह पिछले वीडियो की अपेक्षा ज्यादा अश्लील है।"" यहीं नही यह टेप आनलाइन उपलब्ध हो जाएगा। इस खबर से करदाशियां काफी परेशान नजर आ रही है।
Source:khaskhabar

सेक्स से ज्यादा है फेसबुक...

सेक्स से ज्यादा चाह फेसबुक या टि्वटर जैसी साइट्स का इस्तेमाल करने की होती है। यह जर्मन में एक शोध से पता चला है, ये ये शोध मनोवैज्ञानिक मामलों के जर्नल "साइकोलॉजिकल साइंस" में छपा है। इस शोध में 205 स्त्री और पुरूषों पर सर्वेक्षण किया गया।

इनमें से ज्यादातर लोग कॉलेज जाने वाले छात्र और छात्राएं थीं। उल्लेखनीय है कि शोध में स्मार्टफोन का सहारा लिया गया और इन लोगों के रोजाना की ख्वाहिशों को परखा गया और   एक हफ्ते तक रोज सात बार इनका फोन बजता था। फोन पर उन्हें एक छोटे सर्वेक्षण में हिस्सा लेना होता था जिसमें पूछा जाता था कि उन्हें किन चीजों की चाह होती है और उसे पाने के लिए क्या करती है या उस चाह को कैसे रोक पाती है। उनके जवाब में इन्होंने बताया कि वैसे तो सेक्स की चाह बहुत तेज होती थी लेकिन वो उन पर काबू पाकर ईमेल, या सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने की ज्यादा चाहत रखते थे।  

शोधकर्ताओं का कहना है कि फेसबुक, टि्वटर या इमेल जैसे मीडिया के इस्तेमाल करने की चाह को रोक पाना ज्यादा कठिन होता है क्योंकि ये चीजें ज्यादा आसानी से उपलब्ध होती हैं। साथ ही ईमेल चेक करना या फेसबुक पर अपडेट करना सेक्स करने से ज्यादा आसान और सहज होता है इसलिए भी उनकी चाह ज्यादा प्रबल होती है।Source:khaskhabat

मेरी बीवी 50 करोड से ज्यादा कीमती,मोदी किसी के प्यार के काबिल तो बनें :थरूर

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर ने अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर को 50 करोड रूपए से ज्यादा कीमती बताया है। गौरतलब है गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इशारों ही इशारों में थरूर की पत्नी को 50 करोड की गर्लफ्रेंड बताया था। 

मोदी पर पलटवार करते हुए थरूर ने कहा कि मेरे लिए मेरी बीवी अनमोल है। थरूर ने टि्वट किया है कि मेरी बीवी मेरे लिए आपकी ओर से लगाए गए 50 करोड के अनुमान से कहीं ज्यादा कीमती है। वह मेरे लिए अनमोल है। आप पहले किसी से प्यार करने के योग्य हों और उसके बाद समझें। 

मोदी ने हिमाचल प्रदेश में एक रैली के दौरान कहा था कि वाह, क्या गर्लफ्रेंड है। क्या आपने कभी 50 करोड की गर्लफ्रेंड के बारे में सुना है। 2010 में थरूर पर आरोप लगा था कि उन्होंने सुनंदा पुष्कर को आईपीएल में कोच्चि टीम के प्रमोटरों की तरफ से शेयर दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। 

उस वक्त वे विदेश राज्य मंत्री थे। आरोपों के बाद थरूर ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। हाल ही में हुए कैबिनेट फेरबदल के दौरान उन्हें फिर से मंत्री बनाया गया। थरूर अब मानव संसाधन एवं विकास राज्य मंत्री हैं।
Source:khaskhabar

"खाप पंचायतों जैसा बर्ताव न करें सेना"


 

बेंगलूरू। कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा है कि सेना को खाप पंचायत जैसा व्यवहार नहीं करना चाहिए। हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने एक युवा अधिकारी के एक श्रीलंकाई महिला से शादी करने पर रोक लगाने को लेकर यह टिप्पणी की। यह अधिकारी इस महिला से प्यार करता है।


बेंगलूरू की 29 साल की छात्रा से शादी करने का मेजर विकास कुमार के ख्वाब पर सेना ने पानी फेर दिया। सेना ने मेजर के एक विदेशी से संपर्क में आने के पीछे के कारणों को जानने के लिए जांच का आदेश दे दिया। सेवा नियम अधिकारियों को विदेशियों से विवाह की इजाजत नहीं देते इसलिए इस मेजर ने नौकरी छोड़ने की इच्छा जताई लेकिन उसके कमांडारों ने स्टाफ की कमी का हवाला देते हुए उसे रिलीव करने से इनकार कर दिया। इस पर विक्रम ने कोर्ट की शरण ली।


चीफ जस्टिस विक्रमजीत सेन की बेंच ने मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा सिंगल जज बेंच के मेजर विकास कुमार के पक्ष में दिए फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया।


सरकारी वकील के तर्को से नाखुश जस्टिस सेन ने कहा,यह खाप पंचायत नहीं है,यह सेना है। हम सेना के रूख का मतलब नहीं समझ पा रहे हैं। यह उस व्यक्ति के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। देश के एक राष्ट्रपति ने भी एक विदेशी से शादी की थी ( के. आर. नारायणन ने म्यांमारी मूल की माटिंट से शादी की)। राष्ट्रपति सशस्त्र सेनाओं का कमांडर इन चीफ होता है।


मेजर कुमार ने इस साल जून में कानूनी लड़ाई का पहला दौर जीता। सिंगल जज बेंच ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया। बेंच ने कहा कि सेना मेजर की उसे रिलीव करने की मांग को ठुकरा नहीं सकती क्योंकि वह एक विदेश से विवाह करना चाहता है। इस पर केंद्र सरकार ने इस फैसले को डिवीजन बेंच में चुनौती दी थी। 
Source:patrika

बिना सेट टॉप बॉक्स बंद हो जाएगा टीवी


 

नई दिल्ली। चार मेट्रो दिल्ली,मुंबई,कोलकाता और चेन्नई में केबल ऑपरेटर्स को डिजिटल तकनीक अपनाने की मियाद बुधवार को खत्म हो रही है।


देशभर में सेट टॉप बॉक्स के जरिए डिजिटल सिग्नल तकनीक अपनाने की त्री स्तरीय प्रक्रिया का यह पहला चरण है। सूचना व प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी डेटा के अनुसार मुंबई एकमात्र मेट्रो है जहां 10 प्रतिशत डिजिटाइजेशन हो गया है। इसके बाद दिल्ली और फिर कोलकाता हैं। 

चेन्नई में केवल 61 प्रतिशत डिजिटाइजेशन ही हुआ है। सरकार एक नवंबर से एनेलॉग सिग्नल को अवैध बताए जाने के संबंध में व्यापक जागरूकता अभियान चलाए हुए है। Source:patrika

Tuesday, 30 October 2012

डेंगू ने ली मासूम की जान


गोपाल गिरी]लखीमपुर खीरीजिले में जानलेवा डेंगू का खौफ लोगांे को सताने लगा है। बदलते मौसम के साथ डेंगू अपने पांव पसारने लगा है। प्राइवेट डाक्टरांे के अनुसार जिले में डेंगू की जांच की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण कई मरीजों को लखनऊ इलाज के लिये भेजा गया है। गोला के मोहल्ला मुन्नूगंज के सत्यप्रकाश की 6 साल की बच्ची रीमा की डेंगू से मौत हो चुकी है। हालांकि सीएमओ डा0 एन0एल0 यादव डेंगू से किसी की भी मौत से इंकार कर रहे है। जिले में डेंगू को लेकर कागजी हकीकत कुछ और है जबकि जमीनी हकीकत कुछ और। जहां एक ओर डेंगू को लेकर जनमानस में दहशत है। वहीं स्वास्थ्य महकमा आंख मूंद कर सोता नजर आ रहा है। गौरतलब है कि डेंगू का सबसे ज्यादा प्रकोप अक्टूबर और नवम्बर में होता है। दिसंबर मंे ठंड बढ़ने के साथ ही इसके बैक्टीरिया निष्क्रिय हो जाते है। एडीज नामक मच्छर से ही यह बीमारी होती है। सूत्रों के अनुसार जिले में डेंगू की जांच के लिये कोई सुविधा नहीं है। शासन स्तर से जांच के लिये जिला अस्पताल में दवाएं तो भेजी गई लेकिन एलाइजा किट नहीं आई। दवाएं खराब हो रही है। जिले में डेंगू का सबसे ज्यादा प्रकोप वर्ष 2006 में रहा। 28 लोग इस बीमारी की चपेट में आए थे। वर्ष 2010 में डेंगू से एक रोगी की मौत भी हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस बार अब तक इसका कोई रोगी नहीं मिला है। जहां एक ओर सीएमो डा0 एनएल यादव का कहना है कि अभी तक जिले में कोई भी डेंगू का मरीज नहीं है। वहीं नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डा0 रमेश मेहरोत्रा का कहना है कि उनके पास दो-तीन मरीज डेंगू के आ चुके है। जिनको उन्हांेने लखनऊ इलाज के लिये भेजा है। सवाल यह उठता है कि स्वास्थ्य विभाग आखिर कब तक जिले में डेंगू के मरीज नहीं होने से इंकार करता रहेगा और लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करता रहेगा।

पढाई के दबाव में छात्रा ने लगा ली फांसी


लखनऊ। आधुनिक युग में पढ़ाई का दबाव इस कदर बच्चों पर हावी है कि वह अपनी जान तक देने को तैयार हो जाते हैं। राजधानी के निगोहां इलाके में रहने वाले आनन्द कुमार पाण्डेय की बीस वर्षीय बेटी मंशा ने पढ़ाई के दबाव में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। उधर महानगर में में एक कपड़ा व्यवसायी के घर काम करने वाली नौकरानी ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
महानगर के वायरलेस चौराहे के निकट स्थित मल्हार अपार्टमेंट में मयूर गर्ग रहते थे जिनके घर झारखण्ड की सुनीता(30) नौकरानी का काम करती थी। सुनीता के साथ ही उसके गांव की एक अन्य लड़की भी काम करती थी। सुनीता मयूर के घर में बने स्टोर रूम में रहती थी। बीती रात सुनीता ने स्टोर रूम में लगे पंखे में दुपट्टे के सहारे लटक कर अपनी जान दे दी। सुबह सुनीता जब काफी देर स्टोर रूम से बाहर नहीं निकली तो स्टोर रूम का दरवाजा खटखटाया गया पर कोई जबाव नहीं मिला। मयूर ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्टोर रूम का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि सुनीता का शव पंखे के सहारे लटक रहा था। छानबीन के बाद भी पुलिस को मौके से ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ जिससे यह पता चल सकता कि आखिर सुनीता ने आत्म हत्या क्यों की। पुलिस ने सुनीता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ महानगर संजय कुमार ने बताया कि सुनीता मयूर गर्ग के घर एक माह से काम कर रही थी। दूसरी ओर निगोंहा के कुरहिया गांव निवासी राजस्व विभाग कर्मचारी आनन्द कुमार पाण्डेय की बेटी मंशा पाण्डेय(20) ने बीती रात कमरे में लगे पंखे से दुपट्टे के सहारे लटक कर अपनी जान दे दी। सुबह जब परिवार के लोग सोकर उठे और मंशा के कमरे में देखा तो उनके होश उड़ गए। मंशा का शव छत से लटक रहा था। पुलिस ने घटना की छानबीन करनी शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मंशा रायबरेली के बछरावां स्थित एक कालेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। पुलिस के अनुसार मंशा ने पढ़ाई के दबाव के चलते आत्महत्या की है। मंशा के परिजन भी यही बता रहे हैं जबकि पुलिस आत्महत्या की अन्य संभावित वजहों को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहती है।Source:oneindia

पत्नियां बदली, एक साल का करार


शिवपुरी-वाकई फिल्मी दुनिया भी आम इंसान को वह दिखाती है जिसका वास्तविक जीवन से लेना देना होता है हम बात कर रहे है फिल्म कलाकार अक्षय कुमार और बॉबी देओल अभिनीत फिल्म अजनबी की जिसमें एक रात के लिए पत्यिां बदलने की बात राजी-राजी होती है और अलसुबह वह सब सामान्य हो जाते है लेकिन शिवपुरी अंचल के पोहरी क्षेत्रांतर्गत आने वाले छर्च में तो दो मित्रों ने अपनी पत्नियां की ही अदला-बदली कर डाली जिसमें एक साल का करार मय शर्त के साथ हुआ।


जब शर्त पूरी हुई तो एक मित्र की पत्निी तो वापस आ गई वहीं दूसरे मित्र की पत्नी को उसने नहीं भेजा बल्कि इसके बदले में उससे 50 हजार रूपये की मांग कर डाली। इस मामले का खुलासा सोमवार को तब हुआ जब पीडि़त पति अपनी पत्नी को लेने की के लिए पुलिस में शिकायत करने पहुंचा। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में शिशुपाल और उसके पिता तथा भाई पर भादवि की धारा 386 के तहत एक्सटोरशन का मामला कायम किया है। हालांकि पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही रही है।

पोहरी एसडीओपी एसएन मुखर्जी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम बिलौआ का रहने वाला दौलत सिंह कुशवाह उर्फ भिंडी और शिशुपाल कुशवाह बहुत ही करीबी मित्र थे और एक साल पहले शिशुपाल और दौलत ने अपनी- अपनी पत्नियों को बदलने की अजीबो गरीब शर्त लगाई और शिशुपाल ने दौलत से कहा कि देखते हैं कि तुम मेरी पत्नि के साथ कितने दिनों तक रह सकते हो। ऐसी ही बात दौलत ने शिशुपाल से कही और दोनों में शर्त लगी कि जो बदली हुई पत्नियों के साथ एक साल तक रहेगा वह शर्त जीत जाएगा। 

लेकिन एक साल बाद शर्त के मुताबिक शिशुपाल की पत्नि तो लौट आई, लेकिन शिशुपाल ने दौलत की पत्नि को लौटाने से इंकार कर दिया तो दौलत ने सोचा कि शिशुपाल मजाक कर रहा है। लेकिन यह हकीकत थी कि इसके बाद दोनों मित्रों के बीच गहरी खाई पैदा हो गई और शिशुपाल ने अपने भाई मुन्ना और पिता गजनलाल के साथ मिलकर दौलत को धमकियां देना शुरू कर दी और पत्नि को वापिस देने के लिए 50 हजार रूपये की मांग करने लगा और दौलत से कहा कि अगर 50 हजार रूपये लेकर नहीं आया तो गांव में नहीं घुसने देंगे अगर गांव में घुसने की कोशिश की तो तुम्हारे हाथ पैर तोड़ देंगे। इस तरह पीडि़त दौलत ने शर्त में हारी अपनी पत्नि को वापस लेेने के लिए पुलिस का सहारा लिया और पुलिस से इस मामले में शीघ्र कार्यवाही की मांग करते हुए पत्निी वापिसी की मांग कर रहा है।

महिला हॉस्टल में रेप और यौन शोषण!


 

मुम्बई। सरकार द्वारा यहां संचालित एक महिला हॉस्टल में बलात्कार और यौन शोषण के आरोपों को गम्भीरता से लेते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने सोमवार को मामले की जांच के आदेश दे दिए। एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपराध शाखा को इस मामले की विस्तृत जांच करने और प्राथमिकता के आधार पर रपट सौंपने के आदेश दिए हैं।


अधिकारी ने कहा कि सरकार उन रपटों को लेकर चिंतित है, जिनमें दावा किया गया है कि हथियारबंद गुंडों द्वारा आतंक पैदा किए जाने के बाद कई पीडित महिलाएं उत्तर मुम्बई के मानखुर्द स्थित नवजीवन महिला वसतिगृह से भाग गई। अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस घटना को बहुत गम्भीरता से लिया है। नवजीवन महिला वसतिगृह, देह व्यापार से बचाई गई महिलाओं के लिए एक पुनर्वास केंद्र है।

सोमवार को मीडिया रपटों में कोलकाता की एक महिला के साक्षात्कार हाईलाइट किया गया है, जो चार वर्ष पहले यहां एक बार में वेटर का काम करने आई थी। बार पर छापे के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया और मई में उसे इस हॉस्टल में भेज दिया गया। साक्षात्कार में उसने हॉस्टल की भयानक स्थिति का बयान किया है और यह बताया है कि वहां रहने वाली लगभग तीन दर्जन महिलाओं ने वसतिगृह के प्रभारियों से झगड़े के बाद किस तरह भागने की कोशिश की।

13 महिलाओं को तो पकड़ लिया गया है, लेकिन बाकी 23 महिलाएं अभी भी फरार हैं और वे वापस लौटने को लेकर भयभीत हैं। मीडिया रपट में कहा गया है कि महिलाओं का नियमित यौन शोषण किया गया है और हथियारबंद गुंडों ने बेखौफ वसतिगृह में घुसकर महिलाओं के साथ बलात्कार किया। रपटों के अनुसार, हॉस्टल से जुड़े अधिकारियों ने इस मामले में कुछ करने में अक्षमता जाहिर की है, क्योंकि उनके पास कोई शक्ति नहीं है। 

शहीद सिपाही को गार्ड आफ ओनर


गोपाल  गिरी। खीरी जनपद में रविवार की रात पूर्वांचल के शातिर अपराधी सुमित सिंह टांडा के हाथो शहीद हुए सिपाही उमेश कुमार को डी आई जी लखनऊ रेंज नवनीत सिकेरा ने गार्ड आफ आनर  देकर स्राधंजलि  दी  पुलिस  लाइन के ग्राउंड में ग़मगीन माहौल के बीच पुलिस परिवार के अलावा शहर के नागरिको व्यापारियों सहत सांसद जफ़र अली नकवी ने शहीद सिपाही के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया रविवार की रात करीब दस बजे शातिर अपराधी सुमित सिंह टांडा ने खुद को घिरते देख सिपाही उमेश कुमार को गोली मार दी थी शहर
के बीचो बीच हुई इस सनसनी खेज वारदात में घायल सिपाही को लखनऊ ले जाया गया लेकिन ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों  ने उसे मृत घोषित कर दिया बदमाशो से लोहा लेते समय शहीद हुए इस सिपाही की याद में आज पुलिस लाइन में डी आई जी समेत जिले  की पुलिस ने अपने दिवंगत साथी को सम्मान देकर अंतिम विदाई दी डी आई जी ने मृतक के परिवार को मुख्या मंत्री द्वारा स्वीकृत पन्दरह लाख रुपया अनुग्रह राशि के तौर पर इसके अलावा पूरा पुलिस महेकमा एक दिन का वेतन लगभग पंद्रह लाख रुपया इसके साथ ही सेवा निवृत्त हनी तक सिपाही
की पत्नी को पुरी तनख्वाह देने की घोषणा की।
आतंक का दुसरा नाम बन रहा सुमित सिंह टांडा जिसने अपराधिक गतिविधियों को इसकदर बढ़ा दिया था जिससे एकबारगी आम जनता में भय का माहोल पैदा हो गया था / सत्ताईस तारीख को नवजीवन अस्पताल, और गुप्ता नर्सिंग होम में रंगदारी के लिए पहुचे शातिर अपराधी ने पैसा ना मिलने पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत का माहौल पैदा कर दिया था /बदमाश की तलाश में जिले की पुलिस जुटी हुई थी की रात सड़क की पटरी पर बने एक होटल में टांडा तीन साथियो के पहुच गया और वहा लोगो से झगडा करने लगा तभी पुलिस पहुच जाने से टांडा शहर की तरफ भाग निकला / संकटा देवी चौकी पर  निगरानी डयूटी मे खडे उमेश कुमार ने जब भाग रहे बदमाश को पकडने का प्रयास किया तो उसने तमंचे से गोली मार दी/ घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशो को घेर कर पुलिस ने जवाबी कार्यवाई शुरू कर दी जिसमे सुमित सिंह टांडा मार गिराया गया। आरक्षी उमेश कुमार की लखनऊ इलाज के दौरान मौत के बाद आज उनके शव को पुलिस लाइन लाया गया जहा /सिपाही के अदम्य साहस और बलिदान के लिए डी आई जी नवनीत सिकेरा ने सलामी दी और शव को कंधा देकर उनके शव को गृह जनपद सीतापुर पहुचाया /ग़मगीन माहौल में सिपाही के परिवार की मौजूदगी में जिले भर की पुलिस ने फुल माला चडाई और नाम आँखों से अंतिम विदाई ली /

Monday, 29 October 2012

सेक्शुअल हैरसमेंट की सच्चाई को सामने लाएगी चित्रांगदा की 'इंकार'


अपनी फिल्म 'इंकार' में सुधीर मिश्रा ने एक ही कहानी के दो पहलुओं को सामने रखने की कोशिश की है। वे हैं पुरुष का और महिला का। फिल्म सेक्शुअल हैरसमेंट पर आधारित है।
सुधीर ने फिल्म को इस तरह से फिल्माया है कि इस मुद्दे के दोनों पहलू सामने आएं। फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं अर्जुन रामपाल और चित्रांगदा।
फिल्म में चित्रांगदा सिंह जिन्होंने सेक्शुअल हेरसमेंट की शिकार महिला का रोल किया है का कहना है कि यह शूट यूनीक था पर इससे वे काफी डिस्टर्ब हुईं क्योंकि एक ही चीज को दो तरह से शूट करना था। यह अलग तरह का एक्सपीरिएंस था जिसमें मैं एक सीन में सेक्शुअल हैरसमेंट की शिकार महिला हूं जो हेल्पलेस है।
वहीं दूसरे वर्जन में मुझे अर्जुन को सेक्शुअली एक्साइट करते हुए दिखाया गया है। चित्रांगदा ने कहा कि सेक्शुअल मॉरेलिटी की हल्की सी लाइन पर चलना चैलेंजिंग था।

फिल्म के डायरेक्टर सुधीर ने कहा, हां यह फिल्म थोड़ी सी अनकंवेंशनल है। लेकिन यह सेक्स क्राइम्स को अलग नजरिए से देखती है। मैंने किसी भी पार्टी को कटघरे में खड़े किए बिना, या दोषी को दोष से मुक्त किए बिना मामले के दोनों पहलुओं को सामने रखने की कोशिश की है।
सेक्शुअल हैरसमेंट के मामलों में खुलकर डिस्कशन होने चाहिए। इस तरह के मामलों में काफी कुछ मान कर ही चला जाता है।
उन्होंने कहा कि पुरुषों का भी ऑफिसों में सेक्शुअल हैरसमेंट होता है और वे गलत तरह से आरोपी भी बना दिए जाते हैं। मैं सिर्फ यह कह सकता हूं कि फिल्म ऑडिएंस को शॉक कर देगी।Source:bhaskar

केआरके का एक्ट्रेस के लिए अश्लील ट्वीट, खुलेआम की सेक्स की डिमांड


बिग बॉस के पूर्व प्रतिभागी और फिल्म प्रोड्यूसर  कमाल आर खान (केआरके) एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' से मशहूर हुई एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के बारे में ट्विटर पर कुछ ऐसा लिख दिया है, जिससे सब हैरान रह गए हैं। कमाल ने खुलेआम ट्विटर पर हुमा से सेक्स की डिमांड कर डाली है।
केआरके ने लिखा है, ‘मैं आपसे एक प्रश्न पूछना चाहता  हूं, अगर आप बुरा न मानें तो। मैं आपके साथ सेक्स करना चाहता हूं।.. हा, हा, हा।’ केआरके ने आगे ट्वीट किया कि मैंने एफएचएम के कवर पेज पर आपका फोटो देखा। आप बहुत सेक्सी हो यार। कीप रॉकिंग।
कमाल ने यह भी ट्वीट किया कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' को फिर से सिर्फ आपके लिए ही देख रहा हूं। अब देखना ये है कि कमाल के इस कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट पर हुमा कमाल को क्या जवाब देती हैं?Source:bhaskar

मर्द होकर भी सब सहता रहा प्रेमी, प्रेमिका ने ही दिखा दी मर्दानगी!

Source:bhaskar

बरवाडीह/रांची. बरवाडीह थाना पुलिस ने कुचिला के प्रेमी युगल रंजीत कुमार एवं प्रमिला कुमारी की थाना परिसर स्थित शिव-पार्वती मंदिर में शादी कराई। मौके पर दोनों के परिजन समेत पुलिसकर्मी मौजूद थे। पुलिस के अनुसार कुचिला ग्राम के रंजीत कुमार व प्रमिला कुमारी के बीच करीब डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

रंजीत के परिजन उसकी शादी पलामू जिले के लेस्लीगंज के लोटा गांव में तय कर दी थी। अगले साल रंजीत की शादी होने वाली थी। इस बारे में पता चलने के बाद प्रमीला ने बरवाडीह थाना पहुंचकर रंजीत के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। इस पर पुलिस ने रंजीत व उसके परिजनों को थाना बुलाया और रंजीत से प्रेम पूछताछ की। प्रेम संबंध रहने की बात सामने आने पर पुलिस ने अपनी निगरानी में दोनों का विवाह करवा दिया।

ज्यादा ईमानदारी का देखिए अंजाम, थानेदार ने सिपाही के साथ किया कैसा काम!


हजारीबाग/रांची. चरही थानेदार बिनोद सिंह ने शाम शहर के झंडा चौक पर एक ट्रैफिक पुलिस की सरेआम पिटाई कर दी। इस मामले की जांच के बाद थानेदार को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस मेंस एसोसिएशन की मांग पर एसपी मनोज कौशिक ने जांच की जिम्मेदारी डीएसपी सतीशचंद्र झा को सौंपी थी।

सिपाही ने थानेदार को नो इंट्री में प्रवेश करने से रोकने की गुस्ताखी की थी। ईमानदारी से ड्यूटी निभाने का खामियाजा कांस्टेबल अखिलेश सिंह पुलिस संख्या 432 को भुगतना पड़ा। जवान के बचाव में ट्रैफिक इंचार्ज भी आगे नहीं आए। ट्रैफिक इंचार्ज अनवर अली खान ने उल्टा कांस्टेबल को किनारे ले जाकर इस मामले को तूल नहीं देने की चेतावनी दे डाली। पर मामला यहीं शांत नहीं हुआ। इसकी भनक पुलिस मेंस एसोसिएशन को लग गई। एसोसिएशन मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी कोठी जा धमका। एसोसिएशन की मांग है कि चरही के दारोगा बिनोद सिंह को अविलंब निलंबित किया जाए अन्यथा एसोसिएशन सारे सिपाहियों के साथ भूख हड़ताल पर जाएगा। एसोसिएशन बिनोद सिंह के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराएगा।

घटनाक्रम : झंडा चौक पर ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात था कांस्टेबल अखिलेश। चरही दारोगा बिनोद सिंह सादे लिबास में अपनी कार से सदर थाना से निकलकर झंडा चौक पहुंचे। वहां उन्होंने नो इंट्री में अपनी कार को घुसा दी। कांस्टेबल ने नो इंट्री में प्रवेश पर रोकने की गुस्ताखी कर दी। इसपर गुस्साए बिनोद सिंह ने कार से उतर कर ड्यूटी पर तैनात सिपाही की सरेआम पिटाई कर दी। वहां भीड़ लग गई। सूचना पाते ही ट्रैफिक प्रभारी अनवर अली खान पहुंचे और मामले को रफा दफा करने की कोशिश की। तब तक इसकी भनक पुलिस मेंस एसोसिएशन को लगी और मामला तूल पकड़ लिया। एसोसिएशन ने लिखित रूप से एसपी मनोज कौशिक को घटना की जानकारी दी। कहा कि आज पुलिस पदाधिकारी जवान को पीट रहे हैं। कल चौराहे पर खड़े कांस्टेबल को आम आदमी भी पीटकर चला जाएगा। फिर वे जांच के लिए अधिकृत डीएसपी सतीशचंद्र झा के साथ झंडा चौक पहुंच गए। घटना स्थल पर एसोसिएशन के अध्यक्ष बीरेंद्र नारायण देव, कोषाध्यक्ष करण सिंह, मंत्री प्रभु भुइयां, उपाध्यक्ष नरेश साह, संयुक्त मंत्री रमेश पाठक, केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य डेविड मिंज समेत सैकड़ों जिला बल के जवान शामिल थे।
Source:bhaskar

रेप नहीं करने दिया तो ईंट से कुचल कर ले ली लड़की की जान, कचरे में फेंक दी लाश


नई दिल्ली। अश्लील हरकतों का विरोध करने वाली एक दस वर्षीय बच्ची की बेलन और ईंट से सिर कुचल कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गोपाल नामक हत्यारोपी को तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। वह दिल्ली से फरार होने की कोशिश में था। 
 
दक्षिण पूर्वी जिला के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय चौधरी ने बताया कि 26 अक्टूबर की देर रात्रि पुल प्रहलादपुर इलाके में एक दस वर्षीय बच्ची का शव कूड़ेदान से बरामद किया गया। पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि बच्ची के पड़ोस में रहने वाला गोपाल घटना के बाद से फरार है। इसके बाद पुलिस ने गोपाल को तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। 
 
पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी गोपाल और पीड़िता का परिवार कटिहार (बिहार) के रहने वाला है। एक ही शहर से संबंधित होने की वजह से गोपाल का पीड़िता के घर आना-जाना था। शनिवार रात्रि गोपाल नशे में पीड़िता के घर टीवी देखने के बहाने पहुंचा। पीड़िता को घर में अकेला पाकर उसने अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। बच्ची ने जब परिजनों से शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने ईंट और बेलन से उसका सिर कुचल दिया। 
 
जांच में पता चला कि आरोपी पहले भी गांव में एक लड़की के साथ बलात्कार के आरोप में पकड़ा जा चुका है। एक बार उसे बकरी के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने हुए भी पकड़ा गया था। इसके बाद पंचायत ने गोपाल पर जुर्माना लगाकर उसे गांव से बाहर निकाल दिया था। Source:bhaskar

जाट युवतियां जींस पहनें तो प्रधान पर जुर्माना

बागपत। भारतीय किसान मोर्चा की पंचायत ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए कहा कि जाट बिरादरी की कोई युवतियां अगर जींस पहने हुए या मोबाइल पर बात करते पाई गई तो संबंधित गांव के प्रधान पर बीस हजार रूपए का जुर्माना होगा।   

उल्लेखनीय है कि ढिकौली गांव में हुई पंचायत को संबोधित करते हुए मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मन्नूलाल चौधरी ने कहा कि बदलते परिवेश में बहू-बेटियों की इज्जत-आबूरू बचाए रखना है। 

जींस और मोबाइल के बढते चलन से बेटियों पर दुष्प्रभाव पड रहा है। उन्होंने कहा कि जाट बिरादरी की युवतियां जींस न पहनें और न ही मोबाइल का इस्तेमाल करें। पंचायत में क्षेत्र के दर्जनों गांवों के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।Source:khaskhabar

कहानी की मांग पर पहनूंगी बिकनी : आलिया भट्ट

आलिया भट्ट

पर्दे पर खुलेपन और अंतरंग दृश्य करने की हिमायती आलिया भट्ट ने करण जौहर की पारिवारिक फिल्म "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" से अपने करियर की सुरक्षित शुरूआत की है। 

19 वर्षीय आलिया फिल्म निर्माता महेश भट्ट की बेटी हैं। महेश भट्ट को "राज", "जिस्म" और "मर्डर" जैसी बिंदास फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है ।

आलिया भट्ट ने कहा कि अगर कहानी की वाकई मांग होगी है और अगर इसकी वाकई आवश्यकता होगी तो इसे निश्चित ही करूंगी। जैसे "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" में मैंने बिकनी पहनी है और मैं इसे करते हुये बहुत सहज रही क्योंकि इस दृश्य की आवश्यकता थी और ऎसा भी नहीं है कि मैं अपने वास्तविक जीवन में बिकनी नहीं पहनती।

भट्ट कैंप की फिल्मों के बारे में उन्होंने कहा कि वह इन्हें देखती हैं। उसे उनकी कुछ फिल्में पसंद है, जबकि कुछ अन्य खास पसंद नहीं हैं। जैसी फिल्में वे बनाते हैं उन्हें देखकर आलिया को लगता है कि पारिवारिक मनोरंजन की फिल्में करना उसके लिए सुरक्षित है। आप इस तरह की फिल्मों को सुरक्षित कह सकते हैं। भट्ट कैंप अलग तरह की फिल्में बनाता है। अंत में यही मायने रखता है कि आपने अच्छा काम किया या नहीं। जैसे इमरान हाशमी ने विनीश के साथ काम करना शुरू किया था और आज वह एक सुपर स्टार हैं।

Sunday, 28 October 2012

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैम्पस में फेसबुक बैन, लगेगा जुर्माना!


लखनऊ. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फेसबुक कैंपस में बैन कर दिया है। यही नहीं अगर कोई छात्र-छात्रा यूनिवर्सिटी में फेसबुक खोलता हुआ पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई और जुर्माना लगाया जायेगा। यहां तक की मोबाइल फ़ोन पर भी फेसबुक खोलने पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने रोक लगा दी है।
 
यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि बच्चों का मन पढाई से ज्यादा फेसबुक पर लगा रहता है। इससे पठन-पाठन का माहौल ख़राब हो रहा है। अक्सर ऐसी शिकायत आती रहती है कि छात्र क्लास में मोबाइल पर फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ऐसा कदम उठाया है। वहीं, छात्र  प्रशासन के इस फैसले को ले कर बटे हुए हैं। छात्रों का एक धडा इसे गलत बता रहा है, तो दूसरा इसे जायज ठहरा रहा है। 
 
यूनिवर्सिटी  में पिछले माह फेसबुक पर एक धार्मिक भावनाओं को भड़काने सम्बन्धी पोस्ट के बाद अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्र संघ द्वारा इस तरह की साइट पर प्रतिबन्ध की मांग को लेकर आन्दोलन किये गए थे। इस वर्ग ने फैसले को सही ठहराया है। छात्र संघ प्रेसिडेंट शारिक अहमद का कहना है कि चंद दिनों पहले कुछ आपत्तिजनक चीजे फेसबुक पर देखी गई थी। हम लोगों ने एक कैंपेन भी चलाई थी। हमारी जीत हुई है। 
 
वहीं, एक वर्ग इस फैसले के खिलाफ है। इस बात का गुस्सा है कि अब वे अपने दोस्तों से कैसे सोशल नेटवर्क के जरिए जुड़े रह पाएंगे। अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने अपने यहां ऐसे सॉफ्टवेयर लगा दिए हैं जिससे फेसबुक कंप्युटर पर नहीं खुलेगा। 
 
यूनिवर्सिटी के पीआरओ रहत अबरार का कहना है कि जल्द ही सभी सॉफ्टवेयर लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसका उद्देश्य छात्रों की स्वतंत्रता पर किसी भी रूप मे प्रतिबन्ध लगाना नहीं है। कुछ दिन पहले छात्रों ने इस बात पर आक्रोश व्यक्त किया था कि सोशल नेटवर्किंग साइट का धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा   है। इस लिए इसे बैन कर देना चाहिए।Source:bhaskar

घरेलु हिंसा अधिनियम विरोध में सांकेतिक शव यात्रा एवं हस्ताक्षर अभियान!


घरेलु हिंसा अधिनियम 2005 के विरोध में सांकेतिक शव यात्रा एवं हस्ताक्षर अभियान

प्रदर्शन में शामिल छात्र/छात्राएं व् अन्य  नागरिक। 
कानपुर। घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, तमाम विरोधो के बाद महिला संगठनों के दबाव वश 26 अक्टूबर 2006 को नियुक्त किया गया | 13सितम्बर 2005 को राष्ट्रपति से अनुमति मिलने के बाद भी इस अधिनियम हेतु पर्याप्त कदम उठाये जाने के लिए 13 महीने 13 दिन बाद कानून लागू हुआ और जबसे परिवारों की तेरहवी मनवा  रहा है | किन्तु फिर भी जो क़ानून मुख्यतया महिलाए, फिर चाहे वो पत्नी रूप में हो या फिर किसी और सम्बन्ध में (Live-in-Relationship) में रह चुकी हो, को संरक्षण के लिए थे, आज भ्रष्टाचार, दुरूपयोग एवं पुरुष विरोधी बन कर रह गए हैं |

कहने को तो ये अधिनियम जनतांत्रिक  विधान है परन्तु  गंभीरता से अध्ययन एवं इसका वर्त्तमान समय में दुष्परिणाम से बहुत स्पष्ट है कि यह जनतांत्रिक विधान नहीं जनतंत्र का परिहास है क्योंकि जनतंत्र में रहकर पुरुषों कि बलि चढाने वाले कानून स्वाभाविक ही जनतांत्रिक नहीं हो सकते |
            अधिनियम की धारा ३ के तहत "घरेलु हिंसा" की परिभाषा में स्पष्ट कहा गया है की -" इस अधिनियम के प्रयोजन हेतु, प्रत्यर्थी का कोई कृत्य, लोप आचरण घरेलु हिंसा गठित करेगा अगर यह -
(क) व्यथित व्यक्ति के, चाहे मानसिक अथवा शारीरिक स्वास्थ्य, सुरक्षा, जीवन, अंग अथवा भलाई की अपहानि करता है अथवा क्षति पहुँचाता है अथवा संकटापन्न करता है अथवा करने का प्रयास करता है और इसमें शारीरिक दुरूपयोग, लैंगिक दुरूपयोग, मौखिक और भावात्मक दुरूपयोग और आर्थिक दुरुपयोग शामिल है; अथवा 
(ख)  व्यथित व्यक्ति को, इस दृष्टि से सताता है, अपहानि करता है, क्षति पहुँचाता है अथवा संकटापन्न करता है की  उसको  अथवा उससे सम्बंधित  किसी  अन्य  व्यक्ति को किसी दहेज़  अथवा  अन्य संपत्ति  अथवा मूल्यवान  प्रतिभूति  की किसी अवैध मांग को पूरा करने क लिए मजबूर करे ; अथवा 
(ग) व्यथित व्यक्ति अथवा उससे सम्बंधित किसी व्यक्ति पर खंड (क) अथवा खंड (ख) में वर्णित किसी आचरण क द्वारा धमकी देने का प्रभाव रखता है; अथवा 
(घ) व्यथित व्यक्ति को चाहे शारीरिक अथवा मानसिक अन्यथा शती पहुँचाता है अथवा अपहानि कारित करता है |
परिभाषा से साफ़ स्पष्ट होता है की घरेलू हिंसा पति और पत्नी दोनों के लिए सामान है किन्तु अगर महिला द्वारा घरेलू हिंसा की जा रही हो तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का कोई प्रावधान न तो पति के पास है, न सास-ससुर के पास न ननद के पास | ऐसा क्यों? दामन का समाज से ये ही प्रश्न है की क्या महिला का अर्थ सिर्फ बहु या पत्नी ही है,  सास या ननद नहीं ? क्या सिर्फ सास अत्याचार कर सकती है बहु नहीं ?
  •  क्या ये न्याय हित में मज़ाक नहीं की बिना किसी सबूत, साक्ष एवं गवाह के एक महिला के बयान मात्र पर पति और उसके माँ बाप एवं कुवारी बहन को कानूनी आतंकवाद का दंश झेलना पड़े ?
  • क्या विदेशों में नौकरी कर रहे पति को झूटे मुकदमों की वजह से नौकरी से हाथ धोना पड़े, ऐसा क़ानून उचित है ? और क्या ये देश के विकास में बाधक नहीं है ?
  • 2011 में 47746 महिलाओं की तुलना में 87839 पुरुषों ने आत्महत्या की, इसके बाद भी यह कहना की सिर्फ महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है ये कहाँ का न्याय है
इस प्रदर्शन के जरिये केंद्र सरकार एवं कानपूर नगर में जनता से अपील की गयी कि सत्य कटु अवश्य होता है पर सत्य पर पर्दा ना डाले | सच्चाई पढ़े एवं जाने | घरेलू हिंसा क़ानून के आने के बाद इससे कितने घर बचे और कितने टूटे, ये भी सोचने का विषय है |
निम्न मांगे उठायीं गयीं।
  • पति एवं पत्नी शब्द हटा कर 'जीवनसाथी' प्रयोग करें |
  •  पुरुष एवं महिलाए हटा कर 'व्यक्ति' प्रयोग करें |
  • व्यथित व्यक्ति फिर वो महिला हो या पुरुष, दोनों के लिए आश्रय गृह की सुविधा प्रदान करें |
  • पारिवारिक मुकदमों को तुरंत निस्तारित करें एवं पुरुषों की पीड़ा को भी न्यायालय सुने |
  • गुज़ारा भत्ता की भिन्न भिन्न धारा जैसे 125 (सी०आर०पी०सी०), घरेलू हिंसा अधिनियम की धारा 20, 23, हिन्दू विवाह अधिनियम की धरा 24, 25 को एक करें |
  • जब तलाक१२५ (सी०आर०पी०सी०), दहेज़ प्रतिषेध धारा 3/4, 498A पहले ही लगा हो तो अलग से घरेलू हिंसा लगाने पर रोक  लगे |
  • मुकदमें झूठे पाए जाने पर पति एवं उसके परिवार को मान हानि का मुआवजा पत्नी एवं उसके परिवार से मिले तथा महिला एवं उसके परिवार को उचित दंड मिले |  
बैठक में सबका मानना है की घरेलू हिंसा अधिनियम में संशोधन की सख्त जरूरत है और साथ ही समाज में  पुरुषों को  दरिंदा समझने वाली मानसिकता को बदलना बहुत आवश्यक है | पति-पत्नी एक  दूसरे के  पूरक  हैदुश्मन नहीं | क़ानून  का डर दोनों पक्षों में बराबर लाने से ही इसका दुरुपयोग बंद होगा |

कार्यक्रम की अगवाई  श्री  अशोक  जैन  एवं  अरविन्द  कुशवाहा  ने की | 'दामन'  संस्था के फाउंडर  मनुज  गुप्ता के अलावा अनुपम दुबे, प्रदीप बाजपाई, अभिषेक श्रीवास्तव, दुर्गेश शुक्ल, लखनऊ से  आई "ऑफ़ द कोर्ट"  की  अध्यक्षा डा०  श्रीमती  इंदु सुभाष, 'सेव फॅमिली फाउन्डेशन'  के  यक्ष  प्रताप  सिंहएवं 'पति परिवार कल्याण समिति' के सदस्य अनिल अनाडी, मानिक मजूमदार आदि मौजूद थे | अनिल अनाडी ने अपनी  कविताओ के माध्यम से समा बांधते  हुए पत्नी चालीसा भी सुनाई  | इस अवसर पर"स्त्रियों के लिए कर्त्तव्य शिक्षा" पुस्तक  का  वितरण भी किया गया |
(दामन  संस्था द्वारा भेजे गए ईमेल पर आधारित)