Wednesday, 31 October 2012

नशीला पदार्थ पिलाकर विदेशी युवती से गैग रेप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में भारतीय मूल की एक विदेशी युवती को बंधक बनाकर बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को एक टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया। राजू नाम के टैक्सी चालक को सहारनपुर जिले के देवबंद तहसील अंतर्गत तल्हे़डी बुजुर्ग गांव से गिरफ्तार किया गया। 

पीç़डत युवती को यहीं कैद रखकर राजू दो साथियों के साथ मिलकर उसका बलात्कार कर रहा था। युवती मंगलवार को किसी तरह कैद से निकलकर पुलिस के पास पहुंची और अपनी दास्तां सुनाई। लंदन के साउथेम्पटन में रहने वाली 21 साल की युवती ने पुलिस को बताया कि वह 10 अक्तूबर को लंदन से चली थी। मुम्बई होते हुए वह 15 अक्तूबर को दिल्ली पहुंची। 

वहां उसके टैक्सी चालक ने उसके खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया और उसे तल्हे़डी बुजुर्ग गांव लाकर एक कमरे में बंद कर दिया। सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिल मिश्रा ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि मुकदमा दर्ज करके पीç़डता का मेडिकल कराया जा रहा है। सभी तथ्यों की गहन छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि टैक्सी चालक राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथियों की तलाश जारी है।
Source:khaskhabar

No comments:

Post a Comment