Sunday, 28 October 2012

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैम्पस में फेसबुक बैन, लगेगा जुर्माना!


लखनऊ. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फेसबुक कैंपस में बैन कर दिया है। यही नहीं अगर कोई छात्र-छात्रा यूनिवर्सिटी में फेसबुक खोलता हुआ पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई और जुर्माना लगाया जायेगा। यहां तक की मोबाइल फ़ोन पर भी फेसबुक खोलने पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने रोक लगा दी है।
 
यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि बच्चों का मन पढाई से ज्यादा फेसबुक पर लगा रहता है। इससे पठन-पाठन का माहौल ख़राब हो रहा है। अक्सर ऐसी शिकायत आती रहती है कि छात्र क्लास में मोबाइल पर फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ऐसा कदम उठाया है। वहीं, छात्र  प्रशासन के इस फैसले को ले कर बटे हुए हैं। छात्रों का एक धडा इसे गलत बता रहा है, तो दूसरा इसे जायज ठहरा रहा है। 
 
यूनिवर्सिटी  में पिछले माह फेसबुक पर एक धार्मिक भावनाओं को भड़काने सम्बन्धी पोस्ट के बाद अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्र संघ द्वारा इस तरह की साइट पर प्रतिबन्ध की मांग को लेकर आन्दोलन किये गए थे। इस वर्ग ने फैसले को सही ठहराया है। छात्र संघ प्रेसिडेंट शारिक अहमद का कहना है कि चंद दिनों पहले कुछ आपत्तिजनक चीजे फेसबुक पर देखी गई थी। हम लोगों ने एक कैंपेन भी चलाई थी। हमारी जीत हुई है। 
 
वहीं, एक वर्ग इस फैसले के खिलाफ है। इस बात का गुस्सा है कि अब वे अपने दोस्तों से कैसे सोशल नेटवर्क के जरिए जुड़े रह पाएंगे। अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने अपने यहां ऐसे सॉफ्टवेयर लगा दिए हैं जिससे फेसबुक कंप्युटर पर नहीं खुलेगा। 
 
यूनिवर्सिटी के पीआरओ रहत अबरार का कहना है कि जल्द ही सभी सॉफ्टवेयर लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसका उद्देश्य छात्रों की स्वतंत्रता पर किसी भी रूप मे प्रतिबन्ध लगाना नहीं है। कुछ दिन पहले छात्रों ने इस बात पर आक्रोश व्यक्त किया था कि सोशल नेटवर्किंग साइट का धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा   है। इस लिए इसे बैन कर देना चाहिए।Source:bhaskar

No comments:

Post a Comment