Monday, 29 October 2012

केआरके का एक्ट्रेस के लिए अश्लील ट्वीट, खुलेआम की सेक्स की डिमांड


बिग बॉस के पूर्व प्रतिभागी और फिल्म प्रोड्यूसर  कमाल आर खान (केआरके) एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' से मशहूर हुई एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के बारे में ट्विटर पर कुछ ऐसा लिख दिया है, जिससे सब हैरान रह गए हैं। कमाल ने खुलेआम ट्विटर पर हुमा से सेक्स की डिमांड कर डाली है।
केआरके ने लिखा है, ‘मैं आपसे एक प्रश्न पूछना चाहता  हूं, अगर आप बुरा न मानें तो। मैं आपके साथ सेक्स करना चाहता हूं।.. हा, हा, हा।’ केआरके ने आगे ट्वीट किया कि मैंने एफएचएम के कवर पेज पर आपका फोटो देखा। आप बहुत सेक्सी हो यार। कीप रॉकिंग।
कमाल ने यह भी ट्वीट किया कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' को फिर से सिर्फ आपके लिए ही देख रहा हूं। अब देखना ये है कि कमाल के इस कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट पर हुमा कमाल को क्या जवाब देती हैं?Source:bhaskar

No comments:

Post a Comment