Wednesday, 31 October 2012

1.90 करोड पाउंड में सेक्स टेप

इस खबर से रिअल्टी टीवी स्टार किम करदाशियां परेशान है क्योंकि करदाशियां और उनके पूर्व पुरूष मित्र रे जे को इस सेक्स टेप में कामोत्तेजक क्रियाओं में लिप्त दिखा गया है और यह सेक्स टेप एक करोड 90 लाख पाउंड में बिक्री के लिये उपलब्ध है।  

डेली स्टार की खबर के मुताबिक अश्लील श्रेणी के इस फुटेज में अब अलग रह रहे इस जोडे को कामोत्तेजक क्रियाओं में लिप्त दिखाया गया है। किम का एक अन्य वीडियो वर्ष 2007 में भी लीक हो गया था।

एक सूत्र ने कहा, ""यह निश्चित रूप से किम का वीडियो है। यह पिछले वीडियो की अपेक्षा ज्यादा अश्लील है।"" यहीं नही यह टेप आनलाइन उपलब्ध हो जाएगा। इस खबर से करदाशियां काफी परेशान नजर आ रही है।
Source:khaskhabar

No comments:

Post a Comment