लंदन। सऊदी अरब में एक विवाह समारोह के दौरान आग लगने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 झुलस गए। मृतकों में अधिकतर महिलाएं एवं बच्चे हैं।
बीबीसी के अनुसार बुधवार को अबक्वेेक क्षेत्र के आईन बद्र गांव के एक घर में विवाह समारोह के दौरान सैकडों लोग जमा थे। तभी गोली चलने से हाई वोल्ट का बिजली का तार घर पर गिर गया और आग लग गई।
बिजली का तार लोहे से बने एकमात्र प्रवेश द्वार से चिपक गया जिससे लोगों के निकलने का रास्ता बंद हो गया। इस घटना में 25 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। घायलों को अरामको एवं अबक्वेक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।> पूर्वी प्रांत के गवर्नर को घटना की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।
Source:khaskhabar
बीबीसी के अनुसार बुधवार को अबक्वेेक क्षेत्र के आईन बद्र गांव के एक घर में विवाह समारोह के दौरान सैकडों लोग जमा थे। तभी गोली चलने से हाई वोल्ट का बिजली का तार घर पर गिर गया और आग लग गई।
बिजली का तार लोहे से बने एकमात्र प्रवेश द्वार से चिपक गया जिससे लोगों के निकलने का रास्ता बंद हो गया। इस घटना में 25 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। घायलों को अरामको एवं अबक्वेक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।> पूर्वी प्रांत के गवर्नर को घटना की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।
Source:khaskhabar
No comments:
Post a Comment