Monday, 29 October 2012

मर्द होकर भी सब सहता रहा प्रेमी, प्रेमिका ने ही दिखा दी मर्दानगी!

Source:bhaskar

बरवाडीह/रांची. बरवाडीह थाना पुलिस ने कुचिला के प्रेमी युगल रंजीत कुमार एवं प्रमिला कुमारी की थाना परिसर स्थित शिव-पार्वती मंदिर में शादी कराई। मौके पर दोनों के परिजन समेत पुलिसकर्मी मौजूद थे। पुलिस के अनुसार कुचिला ग्राम के रंजीत कुमार व प्रमिला कुमारी के बीच करीब डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

रंजीत के परिजन उसकी शादी पलामू जिले के लेस्लीगंज के लोटा गांव में तय कर दी थी। अगले साल रंजीत की शादी होने वाली थी। इस बारे में पता चलने के बाद प्रमीला ने बरवाडीह थाना पहुंचकर रंजीत के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। इस पर पुलिस ने रंजीत व उसके परिजनों को थाना बुलाया और रंजीत से प्रेम पूछताछ की। प्रेम संबंध रहने की बात सामने आने पर पुलिस ने अपनी निगरानी में दोनों का विवाह करवा दिया।

No comments:

Post a Comment