मर कर तस्दीक की गर्लफ्रेंड के प्यार की

Wednesday, 19 September 2012

रूस के ओस्क शहर के एलेक्सी बायकोव अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करना चाहते थे, लेकिन इससे पहले वे इस बात की तस्दीक करना चाहते थे कि उनकी गर्लफ्रेंड उनसे कितना प्यार करती है। इसके लिए जो तरीका उ
न्होंने चुना, वह पहले शायद ही कहीं देखने को मिला हो। उन्होंने कार क्रैश में खुद को मार कर यह जानने का फैसला किया।

30 वर्षीय बायकोव ने इसके लिए एक फिल्म क्रू को हायर किया, जिसमें डायरेक्टर, स्टंटमैन, मेक- अप आर्टिस्ट और स्क्रिप्ट राइटर शामिल थे। उन्हें एक कार दुर्घटना का सीन क्रिएट करना था, जिसमें बायकोव की जान चली जाती है। क्रू ने सब कुछ इतने वास्तविक तरीके से किया कि गर्लफ्रेंड को एक पल के लिए भी नहीं लगा कि ये सब कुछ योजना बनाकर किया जा रहा है।

पहले से तय योजना के मुताबिक दो कारों की भिड़ंत हुई। चारों ओर धुएं का गुबार फैल गया और गंभीर रूप से घायल बायकोव की दुर्घटना में मौत हुई। मौत पर गर्लफ्रेंड की प्रतिक्रिया देखकर उसे भरोसा हो गया कि वह उससे बेइंतहा प्यार करती है। इसके बाद बायकोव ने रहस्य से पर्दा उठाया और गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज किया।
Source: Dainik Bhaskar

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़