<


सोमवार शाम अज्ञात हैकरों ने रफ़्तार 24 न्यूज़ की वेबसाइट में छेड़छाड़ करने की कोशिश की जिससे शाम 5 बजे से वेबसाइट खुलने में बाधा आने लगी।
शाम 6 बजे हमारी टीम जुट गयी इसे ठीक करने में। वेबसाइट के एचटीएमएल से छेड़छाड़ की गयी थी। जिससे वेबसाइट का डिजाइन बिगड़ गया था। हमारी टीम 6 बजे से वेबसाइट ठीक करने में लगी हुर्इ थी। लगातार 2 घंटे बीत चुके थे,
पर वेबसाइट ठीक हो जाती और फिर वापस दिक्कत आने लगती।रात साढ़े आठ बजे तो वेबसाइट पूरी तरह से बंद हो गयी। तकनीकि विभाग लगातार जुटा रहा और रात नौ बजे वेबसाइट वापस शुरू कर दी गयी।नए रूप में आ गयी है वेबसाइट:
भविष्य में ऐसी दुविधा न हो इसलिए हमने वेबसाइट की सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही वेबसाइट को एक नए रूप में पेश किया है। उम्मीद करते हैं आपको यह नया रूप बेहद पसंद आएगा।
आप अपने समाचारलेख पर र्इमेल द्वारा भेज सकते हैं
0 comments:
Post a Comment